कानपुर : शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन ने अपने सात-आठ परिचितों संग मिलकर दो डॉक्टरों को जमकर पीटा. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समेत करीब 7 से 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मरीज का लेते हैं ठेका, अपने हिसाब से कराते हैं इलाज : कमिश्नरेट पुलिस के अफसर ने बताया कि निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मी मरीज के भर्ती होने से पहले उनके इलाज का पूरा ठेका उठाते हैं. इस ठेका प्रथा को लेकर पुलिस ने कई बार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है, लेकिन अस्पताल में यह सिलसिला लगातार जारी था. ऐसे में लैब टेक्नीशियन अंकित पांडे के खिलाफ भी बहुत समय से शिकायत मिल रही थी. इसका विरोध वहां के डॉक्टरों ने भी किया था. जिसके चलते अंकित ने मंगलवार को मौका पाकर डॉ राहुल गायकवाड़ को पहले आइसोलेशन वार्ड में पीटा. उसके बाद आरोपियों ने ब्लड बैंक में जाकर डॉ राहुल के अलावा डॉ प्रदीप मौर्या के साथ भी मारपीट की. अब इस गंभीर मामले में पुलिस जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट करेगी.
इस मामले में डॉक्टर राहुल गायकवाड़ ने लैब टेक्नीशियन अंकित पांडे समेत 7-8 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने भी आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच थानों की फोर्स भेज दी. पुलिस ने मौके से आरोपी अंकित पांडे को हिरासत में ले लिया है.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि पुलिस को दबंगों द्वारा मारपीट के वीडियो मिल गए थे. उन्हीं को साक्ष्य मानते हुए पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई की है. आरोपी अंकित पांडे समेत 7-8 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि जो वीडियो हमें मिला है, उसकी हम जांच भी करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में कांवड़िए को सरेराह पीटा ; कपड़े भी फाड़े, वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज