ETV Bharat / state

लखनऊ के सिनेमा हाॅल में फिल्म 'पुष्पा 2' के दौरान चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी - FIGHT IN LUCKNOW CINEMA HALL

fight in Lucknow cinema hall : पुलिस ने शांति भंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया.

सिनेमा हाॅल में मारपीट
सिनेमा हाॅल में मारपीट (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 7:46 PM IST

लखनऊ : राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और फिर महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान बाउंसरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी उनसे भी भिड़ गए. विवाद ज्यादा होते देखकर सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

वायरल वीडियो (Video credit: social media)




जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बीते मंगलवार को विकासनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मल्टीप्लेक्स में दर्शक फिल्म पुष्पा 2 देखने पहुंचे थे. नाइट शो में दर्शकों के बीच सीटों को लेकर विवाद हो गया. मामला देखते-देखते गाली गलौज और मारपीट में बदल गया. इस दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर मल्टीप्लेक्स के बाउंसरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर बाउंसरों से भी भिड़ गए. स्थिति बिगड़ते देख सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विकासनगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बाबू, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तापश पाल, अर्सलान और नूरुद्दीन शामिल हैं. इन पर शांति भंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Video; शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की मारपीट, पांच पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें : बारात में रसगुल्ले के विवाद में मारपीट पथराव और फायरिंग, 10 लोग घायल, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

लखनऊ : राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और फिर महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान बाउंसरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी उनसे भी भिड़ गए. विवाद ज्यादा होते देखकर सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

वायरल वीडियो (Video credit: social media)




जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बीते मंगलवार को विकासनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मल्टीप्लेक्स में दर्शक फिल्म पुष्पा 2 देखने पहुंचे थे. नाइट शो में दर्शकों के बीच सीटों को लेकर विवाद हो गया. मामला देखते-देखते गाली गलौज और मारपीट में बदल गया. इस दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर मल्टीप्लेक्स के बाउंसरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर बाउंसरों से भी भिड़ गए. स्थिति बिगड़ते देख सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विकासनगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बाबू, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तापश पाल, अर्सलान और नूरुद्दीन शामिल हैं. इन पर शांति भंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Video; शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की मारपीट, पांच पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें : बारात में रसगुल्ले के विवाद में मारपीट पथराव और फायरिंग, 10 लोग घायल, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

Last Updated : Dec 11, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.