लखनऊ : राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और फिर महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान बाउंसरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी उनसे भी भिड़ गए. विवाद ज्यादा होते देखकर सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बीते मंगलवार को विकासनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मल्टीप्लेक्स में दर्शक फिल्म पुष्पा 2 देखने पहुंचे थे. नाइट शो में दर्शकों के बीच सीटों को लेकर विवाद हो गया. मामला देखते-देखते गाली गलौज और मारपीट में बदल गया. इस दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर मल्टीप्लेक्स के बाउंसरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर बाउंसरों से भी भिड़ गए. स्थिति बिगड़ते देख सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विकासनगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बाबू, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तापश पाल, अर्सलान और नूरुद्दीन शामिल हैं. इन पर शांति भंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Video; शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की मारपीट, पांच पर केस दर्ज