मुरैना। शहर में रविवार की दोपहर बैरियर चौराहे पर आगरा धौलपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चली. मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने न जाते हुए अपने घर के लिए निकल गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.
दोनों चालकों में जमकर मारपीट
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र हो या सिविल लाइन थाना क्षेत्र इन दोनों ही इलाकों में जमकर फायरिंग, मारपीट, लाठीबाजी की घटनाएं हो रही हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. जिस प्रकार से शहर के थाना क्षेत्र में घटनाएं घटित हो रही है. उससे ऐसा लगता है कि लोगों में पुलिस का कोई भय नहीं है और वह बिना किसी भय के कोई भी उपद्रव कर निकल जाते हैं. रविवार की दोपहर बैरियर चौराहे पर ग्वालियर धौलपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अचानक दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और लाठियां चली. इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्राली आई और मारपीट की घटना के बाद कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर निकल गए, तो वहीं दूसरी पार्टी भी पुलिस थाने के बजाय अपने घर के लिए निकल गई.
यहां पढ़ें... |
मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट की घटना से थोड़ी देर के लिए पेट्रोल पंप के आसपास खड़े लोगों में दहशत फैल गई. मजे की बात है कि बैरियर चौराहे के आसपास दिनभर पुलिस के सिपाही घूमते रहते हैं, लेकिन उन्हें घटना का पता तक नहीं चला. अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि दोनों ही पक्ष गुर्जर समुदाय के हैं और कोई पुरानी रंजिश के चलते यह घटना घटित हुई है. वहीं इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की मारपीट के वायरल वीडियो में कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है. अगर कोई भी इसकी शिकायत करता है तो कार्रवाई जरूर की जायेगी. CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. संबधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.