ETV Bharat / state

शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत - शादी समारोह में हत्या

Fight In Saharsa: सहरसा में शादी समारोह के दौरान दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत
शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 5:15 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.

शादी समारोह के दौरान भिड़े युवक: मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना सहरसा जिले के पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के भद्दी गांव की बतायी जा रही है. हालांकि आरोपी युवक को पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान सिकंदर ऋषिदेव के पुत्र अमलेश सादा (30 वर्षीय) के रूप में हुई है,जो पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के करिमत गांव वार्ड नं 12 का रहने वाला बताया जा रहा है.

एक की मौत: बीते कल युवक एक शादी समारोह में शामिल हुआ था. उसी दौरान किसी बात को लेकर एक युवक से बहस हो गयी. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि एक युवक जिसका नाम सिकंदर सादा है उसने लाठी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर मृतक के परिजन सिकंदर ऋषिदेव की मानें तो दोनों युवकों में लड़ाई हुई थई.

"मारपीट के दौरान बांस उठाकर माथा पर मारा. उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. शादी समारोह में निमंत्रण पुरने गया था. सब शादी समारोह में लगा हुआ था. उसी दौरान किसी बात को लेकर बकझक हुई और बांस से मारकर हत्या कर दी गई."- सिकंदर ऋषिदेव, मृतक के परिजन

पुलिस का बयान: घटना को लेकर पतरघट ओपी थानाध्यक्ष अजय पासवान की मानें तो "शादी समारोह में दोनों युवक में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उसी दौरान दोनों तरफ से बांस से मारपीट हुई जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने ये भी बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है."

पढ़ें- गया में इवनिंग वॉक के दौरान रिटायर्ड कर्मी हुआ था लापता, फिर पुल के नीचे मिली लाश, ग्रामीणों ने किया हंगामा

सहरसा: बिहार के सहरसा में सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.

शादी समारोह के दौरान भिड़े युवक: मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना सहरसा जिले के पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के भद्दी गांव की बतायी जा रही है. हालांकि आरोपी युवक को पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान सिकंदर ऋषिदेव के पुत्र अमलेश सादा (30 वर्षीय) के रूप में हुई है,जो पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के करिमत गांव वार्ड नं 12 का रहने वाला बताया जा रहा है.

एक की मौत: बीते कल युवक एक शादी समारोह में शामिल हुआ था. उसी दौरान किसी बात को लेकर एक युवक से बहस हो गयी. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि एक युवक जिसका नाम सिकंदर सादा है उसने लाठी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर मृतक के परिजन सिकंदर ऋषिदेव की मानें तो दोनों युवकों में लड़ाई हुई थई.

"मारपीट के दौरान बांस उठाकर माथा पर मारा. उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. शादी समारोह में निमंत्रण पुरने गया था. सब शादी समारोह में लगा हुआ था. उसी दौरान किसी बात को लेकर बकझक हुई और बांस से मारकर हत्या कर दी गई."- सिकंदर ऋषिदेव, मृतक के परिजन

पुलिस का बयान: घटना को लेकर पतरघट ओपी थानाध्यक्ष अजय पासवान की मानें तो "शादी समारोह में दोनों युवक में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उसी दौरान दोनों तरफ से बांस से मारपीट हुई जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने ये भी बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है."

पढ़ें- गया में इवनिंग वॉक के दौरान रिटायर्ड कर्मी हुआ था लापता, फिर पुल के नीचे मिली लाश, ग्रामीणों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.