ETV Bharat / state

पटना में आपसी विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत - danapur murder

Youth Murder In Patna: पटना के दानापुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट में व्यक्ति की जान चली गई. घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पटना में आपसी विवाद में मारपीट
पटना में आपसी विवाद में मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 8:17 AM IST

पटना: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के अखड़ा घाट पर आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आपसी विवाद में मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 फरवरी को थाने के अखाड़ा घाट पर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. विवाद इतना बढ़ा कि जान तक पर बन आई. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी सुल्तानपुर निवासी प्रमोद राय के पुत्र अभय राय को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

शराब बेचने का विरोध करने पर की हत्या: इस संबंध में मृतक के पिता ने स्थानीय थाना में गांव के बिंदेश्वरी राय, लाल बाबू राय, हरेंद्र राय, सुनील राय, नन्हक राय व मंनिदर राय समेत आदि के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था. मृतक के पिता प्रमोद ने बताया कि "हम लोग शराब बेचने का विरोध करते थे, जिस वजह से उन लोगों ने मेरे पुत्र अभय को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार की अहले सुबह मौत हो गई."

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज: मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पटना दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

"पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 4-5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पीके भारद्वाज, दानापुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: नालंदा में हर्ष फायरिंग में छात्रा को लगी गोली, समधी मिलन के समय हुआ हादसा

पटना: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के अखड़ा घाट पर आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आपसी विवाद में मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 फरवरी को थाने के अखाड़ा घाट पर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. विवाद इतना बढ़ा कि जान तक पर बन आई. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी सुल्तानपुर निवासी प्रमोद राय के पुत्र अभय राय को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

शराब बेचने का विरोध करने पर की हत्या: इस संबंध में मृतक के पिता ने स्थानीय थाना में गांव के बिंदेश्वरी राय, लाल बाबू राय, हरेंद्र राय, सुनील राय, नन्हक राय व मंनिदर राय समेत आदि के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था. मृतक के पिता प्रमोद ने बताया कि "हम लोग शराब बेचने का विरोध करते थे, जिस वजह से उन लोगों ने मेरे पुत्र अभय को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार की अहले सुबह मौत हो गई."

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज: मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पटना दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

"पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 4-5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पीके भारद्वाज, दानापुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: नालंदा में हर्ष फायरिंग में छात्रा को लगी गोली, समधी मिलन के समय हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.