ETV Bharat / state

रोहतास में अंडे खाने को लेकर दो समुदायों के बीच बढ़ा विवाद, हिरासत में 4 लोग - Dispute In Rohtas - DISPUTE IN ROHTAS

Fight Broke Out In Rohtas: रोहतास में दो समुदायों के बीच अंडे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर ईंट-पत्थर चले. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Dispute In Rohtas
रोहतास में विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 7:28 AM IST

रोहतास में विवाद (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है. दअरसल चेनारी के नवाबगंज में दो समुदाय के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के बीच ईंट-पत्थर भी चले लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास एसपी विनीत कुमार और डीएम नवीन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया.

धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद: बता दें कि विवाद के बाद इलाके पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक समुदाय द्वारा धार्मिक जुलूस निकाला गया था, उसी दौरान पहले से लगे एक समुदाय विशेष के झंडे को लेकर विवाद हो गया, जो बात बढ़ते हुए पथराव तक पहुंच गई. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है, मौके पर शांति बहाल कर ली गई है.

दो समुदायों के बीच झड़प: पुलिस के मुताबिक अंडे की दुकान पर कुछ युवकों के द्वारा अंडे खाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. जिसके बाद इस मामले को सम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस की तत्परता ने इसे विफल कर दिया. इधर घटना की रोहतास एसपी ने पुष्टि की है. मामले को लेकर बताया कि चेनारी इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई है, मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. घटना स्थल पर पुलिस बल कैंप कर रही है.

"कल देर शाम चेनारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज मुहल्ले में दो समुदायों के युवकों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद में आपसी झड़प की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर स्थानीय थाना, सीओ चेनारी, एसडीपीओ व एसडीएम सासाराम के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्तिथि को नियन्त्रित किया गया. मामले की जांच की जा रही है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

पढ़ें-Rohtas News : जमीन विवाद में मारपीट, बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा

रोहतास में विवाद (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है. दअरसल चेनारी के नवाबगंज में दो समुदाय के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के बीच ईंट-पत्थर भी चले लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास एसपी विनीत कुमार और डीएम नवीन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया.

धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद: बता दें कि विवाद के बाद इलाके पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक समुदाय द्वारा धार्मिक जुलूस निकाला गया था, उसी दौरान पहले से लगे एक समुदाय विशेष के झंडे को लेकर विवाद हो गया, जो बात बढ़ते हुए पथराव तक पहुंच गई. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है, मौके पर शांति बहाल कर ली गई है.

दो समुदायों के बीच झड़प: पुलिस के मुताबिक अंडे की दुकान पर कुछ युवकों के द्वारा अंडे खाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. जिसके बाद इस मामले को सम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस की तत्परता ने इसे विफल कर दिया. इधर घटना की रोहतास एसपी ने पुष्टि की है. मामले को लेकर बताया कि चेनारी इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई है, मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. घटना स्थल पर पुलिस बल कैंप कर रही है.

"कल देर शाम चेनारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज मुहल्ले में दो समुदायों के युवकों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद में आपसी झड़प की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर स्थानीय थाना, सीओ चेनारी, एसडीपीओ व एसडीएम सासाराम के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्तिथि को नियन्त्रित किया गया. मामले की जांच की जा रही है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

पढ़ें-Rohtas News : जमीन विवाद में मारपीट, बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.