लक्सर: खानपुर में शिवरात्रि मेले के तीसरे दिन झूला झूलने को लेकर विवाद हो गया. विवाद झूले के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हुआ. देखते ही देखते लाठी डंडों चलने लगे. जिससे मेले में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौर हो कि खानपुर में जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में फाल्गुन मास की शिवरात्रि पर मेले का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है. मेले में दूर-दूर से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.वहीं मेले में दुकानदारों द्वारा खानपान वह साज सज्जा की दुकानें लगाई जाती हैं. जिसमें आसपास के लोग जमकर खरीदारी करते हैं. इस बार क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं, रेलगाड़ी व बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य साधन लगाए गए थे. तीसरे दिन मेला जोर शोर से से चल रहा था, लेकिन तभी अचानक झूले के पास भगदड़ मच गई.
पढ़ें-ऋषिकेश में रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट, लक्सर में युवक को अधमरा कर आरोपी फरार
झूले वाले के कर्मचारियों और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई और फिर लाठी डंडे चलने लगे. देखते ही देखते मेले में भगदड़ मच गई. वहीं मेले में मौजूद लोगों के अनुसार झूले के कर्मचारियों ने कुछ ग्रामीणों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. किसी तरह ग्रामीणों ने मौके से भाग कर जान बचाई. काफी देर तक चले ड्रामा के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन किसी ने इस दौरान भगदड़ का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच उपरांत अग्रिम कई करवाई अमल में लाई जाएगी.
लक्सर में निकाला फ्लैग मार्च: लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिलकर लक्सर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल, कोतवाल राजीव रौथान की अगुवाई में सुल्तानपुर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए लक्सर होते हुए रायसी पहुंचा. इस दौरान असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने अथवा होली पर्व पर माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. गड़बड़ी करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आमजन को विश्वास दिलाया कि वह निडर होकर मतदान करें. फ्लैग मार्च सुल्तानपुर से शुरू होकर लक्सर नगर तथा रायसी क्षेत्र तक निकाला गया .