रुद्रपुर: जमीन के विवाद को लेकर उधम सिंह नगर डीएम कार्यालय परिसर दो पक्षों के लिए अखाड़ा बन गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. मारपीट में पिता-पुत्र को चोट आई हैं. सूचना पाकर थाना पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.
कलेक्ट्रेट परिसर में दो पक्षों में मारपीट: उधम सिंह नगर डीएम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यालय के बाहर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले. इस घटना में एक पक्ष से पिता पुत्र को चोट भी आई है. जब तक थाना पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये थे. थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो भाइयों के गुट: जानकारी के मुताबिक जमीन के विवाद को लेकर दो भाइयों की जिलाधिकारी कोर्ट में तारीख लगी हुई थी. जैसे ही दोनों पक्ष कार्यालय के बाहर आए, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष ने वाहन से डंडा निकाल कर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. विवाद में पिता पुत्र को चोट आई है. जैसे ही मामले की सूचना थाना पंतनगर पुलिस और अधिकारियों को लगी, तो थाना पुलिस टीम और सीओ मौके पर पहुंच गए.
पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि-
'मामले में दोनों पक्षों की तहरीर आई है. मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.'
-सुंदरम शर्मा, थाना प्रभारी, पंतनगर-
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में मामूली विवाद को लेकर कोतवाली पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े, एक पक्ष ने किया जमकर हंगामा