रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इतना ही नहीं एक पक्ष के पालतू कुत्ते ने भी दूसरे पक्ष के लोगों को काटा. जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ लोग लहूलुहान हो गए. अब मारपीट का वीडियो सामने आया है. पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी सौंपी है. वहीं, तहरीर के आधार पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मारपीट की घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि होली के दिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट से जुड़ा घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता भी हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही पीड़ित पक्ष के बच्चे लोगों से बचाने की गुहार लगाते सुनाई दे रहे हैं.
फिलहाल, इस मारपीट में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. वहीं, पीड़ित पक्ष महेश कुमार ने पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
"इस मामले में पीड़ित महेश कुमार की तरफ से तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि इस मामले में वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है." -स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात
ये भी पढ़ें-