देवघर/गोड्डाः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की ओर चुनाव परिणाम की समीक्षा की जा रही है. इसके तहत सोमवार को पार्टी के महामंत्री और राज्यसभा सासंद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे थे. देवघर के एक निजी होटल बैठक चल ही रही थी कि इसी दौरान बैठक रण क्षेत्र में तब्दील हो गई और मारपीट होने लगी. काफी देर तक पूरा होटल रण क्षेत्र बना रहा. मामले में देवघर विधायक नारायण दास का आरोप है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.
देवघर विधायक ने गोड्डा सांसद के समर्थकों पर मारपीट का लगाया आरोप
मौके पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास ने सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वे चुनाव जीते हैं वे अनाप-शनाप हरकतें कर रहे हैं. उनको लगता है कि वे कार्यकर्ता के दम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर चुनाव जीते हैं. देवघर विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ सांसद के समर्थकों ने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. साथ ही देवघर विधायक ने सांसद के समर्थकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
देवघर में कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया तो 41 हजार की लीड कैसे मिलीः नारायण दास
देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया तो देवघर से 41 हजार की लीड कैसे मिली. विदित हो कि पिछले चुनाव में भाजपा को देवघर से 75 हजार की लीड मिली थी.
विधायक के समर्थकों ने गोड्डा सांसद का फूंका पुतला
बैठक में मारपीट की घटना के बाद देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक नारायण दास के समर्थकों में आक्रोश है. मारपीट के विरोध में समर्थकों ने देवघर के टावर चौक पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया और सांसद के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
गोड्डा सांसद ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की
इधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की वे बीमार हैं और 48 घंटे से अस्पताल में भर्ती हैं. पार्टी के कार्यकर्ता कोई भी प्रतिक्रिया, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे. बैठक के दौरान संयम बरतेंगे.
वहीं हंगामा समाप्त होने के बाद प्रदेश से आए भाजपा के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक शुरू की. जिसमें गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और चुनाव कार्य से जुड़े कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात की गई और रिपोर्ट ली गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी के अंदर ऑल इज वेल नहीं, समीक्षा बैठक में उभर रहे मतभेद ने बढ़ाई पार्टी की चिंता! - Jharkhand BJP review meeting
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में बीजेपी नेताओं ने की समीक्षा बैठक, संथाल परगना की दो सीट पर हार की वजह पर चर्चा - BJP meeting in Pakur