गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में पन्द्रहवीं सीनियर जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जो संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें लड़के और लड़कियां भी शामिल रहीं. तकरीबन दर्जन भर बालक और बालिका राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया.
करमा गीत के धुन के साथ पन्द्रहवीं सीनियर जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ी और पदाधिकारी झूमते हुए नजर आए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता मंडल के अलावा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेश सोलोमन और सदस्य हाजी एकरारुल हसन भी शामिल हुए. हर वर्ष आयोजन होने वाले इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रीय सीनियर नेटबॉल प्लेयर मोनालिसा और गुंजन की विशेष भूमिका रही.
गोड्डा नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का हर वर्ष आयोजन किया जाता है. वैसे तो यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होता है, लेकिन इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी के लगभग 100 से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा वैसे भी खिलाडी भाग लेते हैं, जिन्होंने जूनियर और सब जूनियर लेवल के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. इसी कारण गोड्डा को नेटबॉल की नर्सरी बोला जाता है.
ये भी पढ़ें: बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में चल रहा है शह और मात का खेल, 200 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों का लगा महाकुंभ