ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग गंभीर रूप से घायल, एसिड से हमला करने का आरोप - fight between two groups in Dhanbad - FIGHT BETWEEN TWO GROUPS IN DHANBAD

Fight over land dispute in Dhanbad. धनबाद के हरिहरपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमले का आरोप लगाया है.

Fight over land dispute in Dhanbad
Fight over land dispute in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 1:03 PM IST

पीड़िता का बयान

धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंककर हमला करने का भी आरोप लगाया. इस हमले में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना बुधवार की सुबह चमड़ा गोदाम के पास की है. दो गुटों के बीच हुई इस झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे सैकड़ों लोग हथियार व तेजाब के साथ विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष की महिला ने निर्माणाधीन दीवार गिरा दी. जिसके बाद निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने महिला, नाबालिग, बुजुर्ग और युवक पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला और नाबालिग लड़की पर तेजाब भी फेंका गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं.

घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग भागकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए तोपचांची साहूबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद हमले करने वाले सभी लोगों को भी अस्पताल लाया गया. जहां से वे फरार हो गये. पीड़िता रीता गुप्ता की पीठ और नंदिनी कुमारी का हाथ तेजाब से झुलस गया है.

15 लोगों ने किया हमला

पीड़ितों ने बताया कि बीती रात विनोद महतो और राहुल महतो उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना पाकर जब वे लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला कर दिया. विनोद महतो, राहुल महतो समेत करीब 15 लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और एसिड से हमला कर दिया. इस एसिड अटैक में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि गोपाल सोनी और लव नारायण स्वर्णकार सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़िता रीता देवी ने बताया कि साजिश के तहत हमला किया गया है. हमले के दौरान उनके गले से सोने की चेन लूट ली गयी. एसिड हमलों ने हमारी पीठ जला दी है. घटना की जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी गयी. जहां से सभी को इलाज के लिए सहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. दूसरे पक्ष के लोग जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे. विरोध करने पर नाबालिग और महिला पर हमला कर दिया. सभी दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: धनबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़, तीन राउंड फायरिंग का भी आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Firing in Dhanbad

यह भी पढ़ें: दो गुटों में हुई झड़प में घायल की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर परिजन पहुंचे थाना, कहा- हत्या के मामले में दर्ज हो एफआईआर - Clash between two groups in Dhanbad

यह भी पढ़ें: छेड़खानी और मारपीट के बाद दो गांवों के बीच बढ़ा विवाद, पुलिस ने शांत कराया मामला, भारी संख्या में तैनात किये गये जवान - Jaltanda weekly market incident

पीड़िता का बयान

धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंककर हमला करने का भी आरोप लगाया. इस हमले में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना बुधवार की सुबह चमड़ा गोदाम के पास की है. दो गुटों के बीच हुई इस झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे सैकड़ों लोग हथियार व तेजाब के साथ विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष की महिला ने निर्माणाधीन दीवार गिरा दी. जिसके बाद निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने महिला, नाबालिग, बुजुर्ग और युवक पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला और नाबालिग लड़की पर तेजाब भी फेंका गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं.

घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग भागकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए तोपचांची साहूबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद हमले करने वाले सभी लोगों को भी अस्पताल लाया गया. जहां से वे फरार हो गये. पीड़िता रीता गुप्ता की पीठ और नंदिनी कुमारी का हाथ तेजाब से झुलस गया है.

15 लोगों ने किया हमला

पीड़ितों ने बताया कि बीती रात विनोद महतो और राहुल महतो उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना पाकर जब वे लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला कर दिया. विनोद महतो, राहुल महतो समेत करीब 15 लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और एसिड से हमला कर दिया. इस एसिड अटैक में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि गोपाल सोनी और लव नारायण स्वर्णकार सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़िता रीता देवी ने बताया कि साजिश के तहत हमला किया गया है. हमले के दौरान उनके गले से सोने की चेन लूट ली गयी. एसिड हमलों ने हमारी पीठ जला दी है. घटना की जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी गयी. जहां से सभी को इलाज के लिए सहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. दूसरे पक्ष के लोग जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे. विरोध करने पर नाबालिग और महिला पर हमला कर दिया. सभी दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: धनबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़, तीन राउंड फायरिंग का भी आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Firing in Dhanbad

यह भी पढ़ें: दो गुटों में हुई झड़प में घायल की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर परिजन पहुंचे थाना, कहा- हत्या के मामले में दर्ज हो एफआईआर - Clash between two groups in Dhanbad

यह भी पढ़ें: छेड़खानी और मारपीट के बाद दो गांवों के बीच बढ़ा विवाद, पुलिस ने शांत कराया मामला, भारी संख्या में तैनात किये गये जवान - Jaltanda weekly market incident

Last Updated : Apr 10, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.