ETV Bharat / state

बीच सड़क पर दे दनादन, रील बनाती रही लड़की, बोली- हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हैं - Shimla boys and girls fight

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 2:59 PM IST

Fierce fight between boys and girls in ridge of Shimla : हिमाचल प्रदेश के शिमला के रिज में लड़के और लड़कियों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान वहां मौजूद एक लड़की ने पूरी घटना का रील भी बनाया जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रील बनाते हुए लड़की कहती है कि "ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हैं."

fierce fight between boys and girls in ridge of Shimla Himachal Pradesh girl made a reel the video went viral
बीच सड़क पर दे दनादन, रील बनाती रही लड़की (Etv Bharat)

शिमला/चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के शिमला में लड़के-लड़कियों के बीच में जमकर खुलेआम मारपीट हुई है. इस दौरान बाल पकड़कर खींचे गए, एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए गए. वहीं मौके पर मौजूद पूरी घटना को शूट करते हुए रील बनाती रही. मारपीट का ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

होती रही मारपीट, लड़की बनाती रही रील : जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वीडियो हिमाचल प्रदेश के शिमला के मशहूर रिज मैदान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के-लड़की आपस में झगड़ रहे हैं. इस दौरान लड़का 2 लड़कियों के बाल पकड़कर खींच रहा है. वहीं इस दौरान एक दूसरे पर लात-घूंसे भी बरसाए जा रहे हैं. तभी वहां मौके पर मौजूद एक लड़की घटना की रील बनाने लगती है और लड़की घटना को रील में दिखाते हुए कहती है कि ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हैं. इसके बाद रील में एक हरियाणवी सॉन्ग बजने लगता है.

बीच सड़क पर दे दनादन (Social Media(X))

तमाशबीन बने रहे लोग : शिमला के रिज में जिस दौरान लड़के और लड़कियों में मारपीट हो रही थी, तब वहां पर स्थानीय लोग तमाशबीन बने हुए थे. बीच सड़क पर लड़ाई होने के बावजूद लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते नज़र आए. कुछ लोग लड़ते देख हंस रहे थे तो कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे थे. हालांकि कुछ देर बाद कुछ लोगों ने मौके पर बीच-बचाव करते हुए लड़के और लड़कियों को अलग किया. हालांकि ये लड़ाई किस बात पर हुई, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस भी मौके से नदारद नज़र आई. आपको बता दें कि शिमला में घूमने के लिए हरियाणा समेत बाकी राज्यों से बड़ी तादाद में टूरिस्ट जाते रहते हैं और रिज मैदान लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में करनाल के बलराज का कमाल, रोइंग के पहले राउंड में चौथी रैंक की हासिल, परिजनों को मेडल की आस

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला

शिमला/चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के शिमला में लड़के-लड़कियों के बीच में जमकर खुलेआम मारपीट हुई है. इस दौरान बाल पकड़कर खींचे गए, एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए गए. वहीं मौके पर मौजूद पूरी घटना को शूट करते हुए रील बनाती रही. मारपीट का ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

होती रही मारपीट, लड़की बनाती रही रील : जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वीडियो हिमाचल प्रदेश के शिमला के मशहूर रिज मैदान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के-लड़की आपस में झगड़ रहे हैं. इस दौरान लड़का 2 लड़कियों के बाल पकड़कर खींच रहा है. वहीं इस दौरान एक दूसरे पर लात-घूंसे भी बरसाए जा रहे हैं. तभी वहां मौके पर मौजूद एक लड़की घटना की रील बनाने लगती है और लड़की घटना को रील में दिखाते हुए कहती है कि ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हैं. इसके बाद रील में एक हरियाणवी सॉन्ग बजने लगता है.

बीच सड़क पर दे दनादन (Social Media(X))

तमाशबीन बने रहे लोग : शिमला के रिज में जिस दौरान लड़के और लड़कियों में मारपीट हो रही थी, तब वहां पर स्थानीय लोग तमाशबीन बने हुए थे. बीच सड़क पर लड़ाई होने के बावजूद लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते नज़र आए. कुछ लोग लड़ते देख हंस रहे थे तो कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे थे. हालांकि कुछ देर बाद कुछ लोगों ने मौके पर बीच-बचाव करते हुए लड़के और लड़कियों को अलग किया. हालांकि ये लड़ाई किस बात पर हुई, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस भी मौके से नदारद नज़र आई. आपको बता दें कि शिमला में घूमने के लिए हरियाणा समेत बाकी राज्यों से बड़ी तादाद में टूरिस्ट जाते रहते हैं और रिज मैदान लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में करनाल के बलराज का कमाल, रोइंग के पहले राउंड में चौथी रैंक की हासिल, परिजनों को मेडल की आस

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला

Last Updated : Jul 28, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.