ETV Bharat / state

UPPCS के टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता के घर जश्न का माहौल, जानिए कैसे पाई सफलता

सहारनपुर सिद्धार्थ गुप्ता UPPCS के टॉपर बने हैं. उनकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:54 PM IST

सहारनपुर : मंगलवार देर शाम UPPCS का रिजल्ट घोषित हुआ है. सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं. सिद्धार्थ की इस सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

सिद्धार्थ गुप्ता इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. सिद्धार्थ ने बताया वह 2018 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कड़ी मेहनत से UPPCS परीक्षा में सफलता पाई है. बता दें कि सिद्धार्थ देवबंद के रहने वाले हैं. उनके पिता राजेश गुप्ता व्यापारी हैं, जबकि माता ग्रहणी हैं. सिद्धार्थ की दो बहनें हैं. दोनों उनसे बड़ी हैं और उनकी शादी हो चुकी है. सिद्धार्थ 2015-16 में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे.

बेटे की कामयाबी पर परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। सिद्धार्थ गुप्ता ने सफलता का श्रेय परिजनों औऱ गुरुजनों को दिया है. सिद्धार्थ गुप्ता ने सिविल सेवा सर्विस में जाने का अपना लक्ष्य बनाया था. उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की. सिद्धार्थ PCS बनकर सिद्धार्थ जनसेवा से जुड़े कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना चाहते हैं. उनका कहना है कि आज के नतीजों ने उनकी उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है. लाखों अभ्यर्थियों का सपना यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर PCS अधिकारी बनने का होता है, लेकिन कुछ ही लोगों के सपने साकार हो पाते हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद वह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर पर तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

सहारनपुर : मंगलवार देर शाम UPPCS का रिजल्ट घोषित हुआ है. सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं. सिद्धार्थ की इस सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

सिद्धार्थ गुप्ता इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. सिद्धार्थ ने बताया वह 2018 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कड़ी मेहनत से UPPCS परीक्षा में सफलता पाई है. बता दें कि सिद्धार्थ देवबंद के रहने वाले हैं. उनके पिता राजेश गुप्ता व्यापारी हैं, जबकि माता ग्रहणी हैं. सिद्धार्थ की दो बहनें हैं. दोनों उनसे बड़ी हैं और उनकी शादी हो चुकी है. सिद्धार्थ 2015-16 में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे.

बेटे की कामयाबी पर परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। सिद्धार्थ गुप्ता ने सफलता का श्रेय परिजनों औऱ गुरुजनों को दिया है. सिद्धार्थ गुप्ता ने सिविल सेवा सर्विस में जाने का अपना लक्ष्य बनाया था. उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की. सिद्धार्थ PCS बनकर सिद्धार्थ जनसेवा से जुड़े कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना चाहते हैं. उनका कहना है कि आज के नतीजों ने उनकी उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है. लाखों अभ्यर्थियों का सपना यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर PCS अधिकारी बनने का होता है, लेकिन कुछ ही लोगों के सपने साकार हो पाते हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद वह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर पर तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.