लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रश्मि खंड में महिला गैंग ने आधी रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गिरोह की हथियारबंद महिलाएं बेधड़क घर में घुसीं और लाखों रुपए का सामान पार कर दिया. गैंग 6 से अधिक महिलाएं होने की बात सामने आई है.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रश्मि खंड में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के बंद घर में हथियारों से लैस महिला गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ज्वाइंट डायरेक्टर परिवार के साथ बाहर गए थे. जब वह घर वापस लौटे तो चोरी की जानकारी हुई.
छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में महिला गैंग की सदस्य घर में घुसती हुई दिखाई दे रही हैं. इनकी संख्या 6 बताई गई है. सभी महिलाओं के हाथ में लोहे के राड वह चाकू थे. आशियाना पुलिस ने ज्वाइंट डायरेक्टर की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संदीप गुलाटी अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र के रश्मि खंड में रहते हैं. वह इस समय इटावा और अमेठी जिला देख रहे हैं, जिसके चलते हफ्ते भर पहले वह परिवार के साथ लखनऊ से बाहर गए थे.
जब घर लौटे तो देखा कमरे के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि 7 जून की रात लोहे के रॉड से लैस 5-6 महिलाएं उनके घर के अंदर दाखिल हुईं और पूरा घर खंगाला. घर से लाखों रुपए का कीमती सामान चुराकर ले गईं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला गैंग की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः KTM गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाइक खरीदने के लिए शुरू की थी चोरी