रायपुर: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शनिवार दोपहर को एक महिला सुरक्षागार्ड ने आत्महत्या कर ली. महिला मेकाहारा अस्पताल के सोनोग्राफी लैब में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर तैनात थी. वह ड्यूटी करने के लिए सुबह 8 बजे आई थी. महिला सुरक्षा गार्ड ने डिपार्टमेंट के रूम में सुसाइड कर लिया. महिला सुरक्षा गार्ड ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है.
महिला सिक्योरिटी गार्ड ने की खुदकुशी: दरअसल ये मामला रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. यहां मेकाहारा हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर एक महिला सुरक्षा गार्ड ने खुदकुशी कर ली. मेकाहारा अस्पताल के सोनोग्राफी लैब में महिला सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी थी. ड्यूटी के लिए वह सुबह 8 बजे आई थी. महिला ने डिपार्टमेंट के रूम में दोपहर को खुदकुशी कर ली. फिलहाल मौदहापारा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया है.
हर दिन की तरह सुबह 8 बजे महिला सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर आई थी. सीएमएस सिक्योरिटी ठेका कंपनी के तहत मेकाहारा हॉस्पिटल में सफाई का काम कर रही थी. सोनोग्राफी लैब में उसकी ड्यूटी थी. शनिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे सोनोग्राफी लैब में ड्यूटी के दौरान दरवाजा बंद करके उसने खुदकुशी कर ली. -मनोज नायक, थाना प्रभारी, मौदहापारा थाना
बता दें कि मृतिका मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी की रहने वाली थी. खुदकुशी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतिका का मोबाइल जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. मौदहापारा पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.