ETV Bharat / state

थानेदार से परेशान होकर महिला वकील ने की आत्महत्या की कोशिश, मामले की जांच शुरू - women sucide attempt ranchi

Female lawyer attempts suicide in Ranchi. रांची में थानेदार की हरकतों से परेशान होकर महिला वकील ने सुसाइड की कोशिश की है. घटना के बाद महिला वकील को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Female lawyer suicide attempts
Female lawyer suicide attempts
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 11:24 AM IST

रांची: राजधानी रांची में थानेदार की हरकतों से तंग आकर एक महिला वकील ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला वकील ने थानेदार पर कई आरोप लगाए हैं.

सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर आरोप

पूरा मामला 11 फरवरी की रात झारखंड हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुई फायरिंग से जुड़ा है. 11 फरवरी की रात अधिवक्ता रवि को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस रवि की महिला मित्र जो मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं, उनसे भी पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान महिला वकील का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया और थाने आने का दबाव बनाने लगे. यह भी आरोप है कि थानेदार महिला वकील को अकेले आने का भी दबाव डालते थे.

तंग आकर आत्महत्या का प्रयास

थानेदार की लगातार प्रताड़ना और रवि पर फायरिंग में बेवजह नाम लिए जाने से महिला वकील परेशान हो गईं. जिसके बाद शनिवार देर रात उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

महिला से सिर्फ की पूछताछ- थानेदार

वहीं मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थानेदार की भूमिका की जांच कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सुखदेवनगर थानेदार रमाकांत ने बताया कि रवि मिश्रा पर फायरिंग मामले में महिला वकील का भी बयान लिया गया था. महिला वकील से रवि मिश्रा की दोस्ती थी. उसी आधार पर महिला वकील से सिर्फ पूछताछ की गई थी. उन्होंने महिला पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला. उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

छुट्टी पर गए थाना प्रभारी

वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर थाना प्रभारी रामाकांत पांच दिनों की छुट्टी पर गये हैं. छुट्टी के आवेदन में उन्होंने बुखार होने की बात लिखी है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें: पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: उत्पाद विभाग की हाजत में आत्महत्या मामलाः आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी, लगाया युवक की हत्या का आरोप

रांची: राजधानी रांची में थानेदार की हरकतों से तंग आकर एक महिला वकील ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला वकील ने थानेदार पर कई आरोप लगाए हैं.

सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर आरोप

पूरा मामला 11 फरवरी की रात झारखंड हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुई फायरिंग से जुड़ा है. 11 फरवरी की रात अधिवक्ता रवि को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस रवि की महिला मित्र जो मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं, उनसे भी पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान महिला वकील का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया और थाने आने का दबाव बनाने लगे. यह भी आरोप है कि थानेदार महिला वकील को अकेले आने का भी दबाव डालते थे.

तंग आकर आत्महत्या का प्रयास

थानेदार की लगातार प्रताड़ना और रवि पर फायरिंग में बेवजह नाम लिए जाने से महिला वकील परेशान हो गईं. जिसके बाद शनिवार देर रात उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

महिला से सिर्फ की पूछताछ- थानेदार

वहीं मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थानेदार की भूमिका की जांच कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सुखदेवनगर थानेदार रमाकांत ने बताया कि रवि मिश्रा पर फायरिंग मामले में महिला वकील का भी बयान लिया गया था. महिला वकील से रवि मिश्रा की दोस्ती थी. उसी आधार पर महिला वकील से सिर्फ पूछताछ की गई थी. उन्होंने महिला पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला. उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

छुट्टी पर गए थाना प्रभारी

वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर थाना प्रभारी रामाकांत पांच दिनों की छुट्टी पर गये हैं. छुट्टी के आवेदन में उन्होंने बुखार होने की बात लिखी है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें: पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: उत्पाद विभाग की हाजत में आत्महत्या मामलाः आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी, लगाया युवक की हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.