नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक महिला पत्रकार के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की. बदमाशों ने महिला पत्रकार से उसका रेट पूछा. इस घटना के बाद महिला दहशत में आ गई. महिला पत्रकार ने इस घटना के संबंध में थाना सेक्टर 20 में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है.
दरअसल, बुधवार देर रात नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 के वेब मॉल के पास बाइक सवार युवकों द्वारा ऑफिस से घर जा रही, एक महिला पत्रकार की पहले रेकी की गई. फिर उससे राह चलते रेट पूछा गया. इस घटना के बाद नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. इस घटना से पूर्व भी थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में बारिश में नहा रही युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई थी.
वहीं, दूसरी जीआईपी मॉल के गार्डन गैलरिया में पति और देवर के साथ आई महिला का कुछ युवकों द्वारा रेट पूछा गया था, जिसको लेकर काफी हलचल मची थी. अब यह तीसरा मामला महिला पत्रकार के साथ हुई है. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है. फिलहाल, पुलिस महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ करने वालों की तलाश में जुट गई है.
- ये भी पढ़ें: नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर मनचले ने महिला वकील से छेड़खानी की, लोगों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा का इस घटना के संबंध में कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी 1 के नेतृत्व में टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर के पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.