झांसी : जिले में निजी अस्पताल की एक डाॅक्टर को अश्लील मैसेज भेजना एक कर्मचारी को भारी पड़ गया. इसके बाद डाॅक्टर ने अस्पताल पहुंचकर पहले तो कर्मचारी की क्लास लगाई फिर थप्पड़ जड़ दिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है.
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के ओटी में महिला डॉक्टर और एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. निजी अस्पताल के कर्मचारी ने सोमवार देर रात महिला डॉक्टर को एक अश्लील मैसेज भेज दिया. मैसेज देखकर डाॅक्टर आग बबूला हो गई. महिला डॉक्टर चंडीगढ़ की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, सुबह होते ही वह अस्पताल पहुंचकर मैसेज भेजने वाले कर्मचारी का इंतजार करने लगी. जैसे ही कर्मचारी अस्पताल पहुंचा तो महिला डॉक्टर ने जमकर क्लास लगा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला डॉक्टर कर्मचारी को खूब खरी खोटी सुनाते हुए दिख रही है. वीडियो में महिला डॉक्टर ने कर्मचारी के थप्पड़ भी जड़ दिए. वायरल वीडियो में महिला डाॅक्टर कह रही हैं कि 'मुझे तो नहीं लगता कि आप किसी लड़की की इज्जत करते होंगे, ऐसे मैसेज करने वाले लड़कों को मैं बर्दाश्त नहीं करती हूं.' मामले में अस्पताल प्रशासन और पुलिस कुछ कहने से बच रहे हैं.
नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कराई जा रही है. फिलहाल अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.