फिरोजाबाद: जिले में आशिक मिजाज गुरु जी की एक महिला ने चप्पलों से पिटाई कर डाली. गुरु जी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस विद्यालय का यह वीडियो है, आरोपी शिक्षक उसी विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है. जबकि पीड़िता उसी स्कूल में खाना बनाने का काम करती है. महिला की शिकायत के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पिटाई के मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
यह मामला रामगढ थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है. वीडियो में दिख रहे शख्स प्रिंसिपल हैं, जो कि हाथ जोड़कर महिला से माफी मांग रहे हैं. जबकि महिला उन पर चप्पलें बरसा रही है. रसोइया का आरोप है कि शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की है. वह पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है. महिला ने यह बात अपने घर वालों को बताई और फिर परिजनों, अन्य ग्रामीणों के सामने स्कूल परिसर में ही शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर डाली. किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में महिला को साफ देखा जा सकता है कि वह गुरु जी को चप्पलों से पीट रही है और गुरु जी उस महिला के हाथ जोड़ रहे है.
थाना प्रभारी रामगढ प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर शिक्षक हुकुम सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मारपीट के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है. इधर ग्रामीणों ने भी शिक्षा के इस मंदिर को अपवित्र करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई पक्ष सामने नहीं आया है.