ETV Bharat / state

JDA की कार्रवाई के डर से जयपुर में अतिक्रमियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना किया शुरू - Encroachers In Jaipur

जेडीए की कार्रवाई के डर से न्यू सांगानेर रोड पर अतिक्रमियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक 691 अतिक्रमियों को जेडीए पहले ही नोटिस थमा चुका है

ENCROACHERS IN JAIPUR
न्यू सांगानेर रोड पर अतिक्रमण (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 8:41 AM IST

न्यू सांगानेर रोड पर अतिक्रमण (Video : Etv Bharat)

जयपुर. जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक अतिक्रमण करने वाले करीब 691 अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने की मोहलत दी थी. यह मियाद बुधवार को खत्म हो रही है. बीते दिनों मानसरोवर में वंदे मातरम मार्ग पर हुई जेडीए की कार्रवाई को देखते हुए मंगलवार को व्यापारी अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाते दिखे.

जेडीए बुधवार से न्यू सांगानेर रोड पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगा, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से पहले ही अतिक्रमियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को करीब 50 से ज्यादा स्थानीय व्यापारियों ने अपने अवैध निर्माण को हटाना शुरु किया. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में अवैध निर्माण नहीं हटाए गए हैं. जिनके खिलाफ बुधवार से जेडीए की विजिलेंस टीम स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाएगी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 3 जुलाई तक चलेगी.

जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड पर मेट्रो स्टेशन पिलर से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट सेक्टर में आ रहे करीब 691 अवैध निर्माण को चिह्नित किया था. यहां अतिक्रमियों ने करीब 50 से 55 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग 80 फीट से घटकर 25 से 30 फीट रह गया है.

इसे भी पढ़ें : अलवर में पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, यूआईटी के नोटिस की मियाद पूरी - Attacked police in Alwar

उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने का समय भी दिया गया. यही नहीं, जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर समझाइश भी की थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. हालांकि अब भी बड़ी संख्या में लोग जेडीए की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों तक गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब बुधवार सुबह सबसे पहले मेट्रो स्टेशन से रजत पथ तक अवैध निर्माण हटाया जाएगा. इसके बाद जोन अधिकारी अतिक्रमियों से अतिक्रमण हटाने का शुल्क भी वसूल करेंगे.

न्यू सांगानेर रोड पर अतिक्रमण (Video : Etv Bharat)

जयपुर. जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक अतिक्रमण करने वाले करीब 691 अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने की मोहलत दी थी. यह मियाद बुधवार को खत्म हो रही है. बीते दिनों मानसरोवर में वंदे मातरम मार्ग पर हुई जेडीए की कार्रवाई को देखते हुए मंगलवार को व्यापारी अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाते दिखे.

जेडीए बुधवार से न्यू सांगानेर रोड पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगा, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से पहले ही अतिक्रमियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को करीब 50 से ज्यादा स्थानीय व्यापारियों ने अपने अवैध निर्माण को हटाना शुरु किया. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में अवैध निर्माण नहीं हटाए गए हैं. जिनके खिलाफ बुधवार से जेडीए की विजिलेंस टीम स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाएगी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 3 जुलाई तक चलेगी.

जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड पर मेट्रो स्टेशन पिलर से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट सेक्टर में आ रहे करीब 691 अवैध निर्माण को चिह्नित किया था. यहां अतिक्रमियों ने करीब 50 से 55 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग 80 फीट से घटकर 25 से 30 फीट रह गया है.

इसे भी पढ़ें : अलवर में पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, यूआईटी के नोटिस की मियाद पूरी - Attacked police in Alwar

उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने का समय भी दिया गया. यही नहीं, जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर समझाइश भी की थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. हालांकि अब भी बड़ी संख्या में लोग जेडीए की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों तक गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब बुधवार सुबह सबसे पहले मेट्रो स्टेशन से रजत पथ तक अवैध निर्माण हटाया जाएगा. इसके बाद जोन अधिकारी अतिक्रमियों से अतिक्रमण हटाने का शुल्क भी वसूल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.