यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. कस्बा छछरौली के गांव तुगलपुर में बेटे की मामूली गलती के चलते पिता ने बेटे पर चार राउंड फायर किए. गनीमत रही की इस फायरिंग में जगजीत सिंह (बेटा) बाल-बाल बच गया. लेकिन बेटे को गोली न लगने से पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसके चलते गुस्साए पिता ने बुलेट बाइक को घर से बाहर फेंक कर उसे आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पिता इस घटना के बाद मौके से फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिता ने बेटे पर क्यों चलाई गोली: जानकारी के मुताबिक, बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने खेतों में पानी की पाइप को सही नहीं लगाया था. जिससे पिता को गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद से जगजीत सिंह पूरी तरह से डरा सहमा था और उसने इस मामले की सूचना छछरौली पुलिस को दी. जिसके बाद पिता मौके से फरार हो गया.
'पहले भी हत्या की कोशिश की थी': बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने पहले भी उसकी हत्या की कोशिश की थी. पिता ने तब भी बेटे पर गोलियां चलाई थी. उस समय गोली बेटे को नहीं लगी और दरवाजे में जाकर लगी थी. इस मामले की सूचना बेटे ने तब भी पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी पिता को कुछ नहीं कहा और उल्टा बेटे की भी बात पर विश्वास नहीं किया. लिहाजा आज सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को गली में जली ही बुलेट बाइक मिल गई. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस के खोल भी कब्जे में लिए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में बाइक पार्किंग के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग, युवक के पेट में लगी 5 गोलियां, PGI में रेफर