ETV Bharat / state

दो बच्चों के बाप पर चढ़ा प्यार का बुखार, युवती के मंगेतर को भेजे अश्लील वीडियो, तुड़वाई शादी - Banbhulpura Police Station - BANBHULPURA POLICE STATION

anbhulpura Police Station कहते हैं इश्क में ना तो उम्र देखी जाती है और ना ही रूप. ऐसा ही मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है. यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम हो गया. वहीं, जब युवती की शादी कहीं और होने लगी, तो उसने अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी.

Banbhulpura Police Station
बनभूलपुरा थाना (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:29 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क हो गया. युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ दो बच्चों के बाप ने युवती के होने वाले पति को अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर शादी तुड़वा दी. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क: पुलिस के मुताबिक गौला गेट टनकपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी बहन का रिश्ता उत्तरप्रदेश निवासी एक युवक के साथ हुआ था. उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने (दो बच्चों का पिता) उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली और अपने भरोसे में लेकर उसके साथ अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए.

पड़ोसी ने युवती के होने वाले पति को भेजा अश्लील वीडियो: वहीं, जब परिजनों को इस संबंध में पता चला, तो पड़ोसी व्यक्ति ने बहन को कहीं और शादी करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी. परिवार ने आरोपी पड़ोसी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी व्यक्ति ने फोटो-वीडियो युवती के होने वाले पति को भेज दी, जिससे उसकी शादी टूट गई और आज तक उसकी बहन की शादी नहीं हुई.

15 अगस्त को पड़ोसी ने युवती और परिजनों के साथ की मारपीट: युवती के परिजनों ने तहरीर में बताया कि दो बच्चों का पिता अभी भी युवती को धमकता है. 15 अगस्त की रात वो उनके घर आया और युवती समेत परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही उसने युवती और परिवार वालों को जान से मारने और पुराने फोटो-वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है.

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस: बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ धमकी, मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क हो गया. युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ दो बच्चों के बाप ने युवती के होने वाले पति को अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर शादी तुड़वा दी. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क: पुलिस के मुताबिक गौला गेट टनकपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी बहन का रिश्ता उत्तरप्रदेश निवासी एक युवक के साथ हुआ था. उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने (दो बच्चों का पिता) उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली और अपने भरोसे में लेकर उसके साथ अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए.

पड़ोसी ने युवती के होने वाले पति को भेजा अश्लील वीडियो: वहीं, जब परिजनों को इस संबंध में पता चला, तो पड़ोसी व्यक्ति ने बहन को कहीं और शादी करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी. परिवार ने आरोपी पड़ोसी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी व्यक्ति ने फोटो-वीडियो युवती के होने वाले पति को भेज दी, जिससे उसकी शादी टूट गई और आज तक उसकी बहन की शादी नहीं हुई.

15 अगस्त को पड़ोसी ने युवती और परिजनों के साथ की मारपीट: युवती के परिजनों ने तहरीर में बताया कि दो बच्चों का पिता अभी भी युवती को धमकता है. 15 अगस्त की रात वो उनके घर आया और युवती समेत परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही उसने युवती और परिवार वालों को जान से मारने और पुराने फोटो-वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है.

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस: बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ धमकी, मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 17, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.