शिवहर: बिहार के शिवहर में डेढ़ महीने के मासूम बेटे की पिता ने हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव का है, जहां 43 वर्षीय राजेश साह ने सोमवार सुबह 4 बजे अपने डेढ़ माह के पुत्र को मार डाला. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवहर में बच्चे की हत्या: बच्चे की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लिया. जांच के क्रम पता चला कि राजेश साह विगत एक सप्ताह से अपने ससुराल में रह रहा था. डेढ़ माह पहले उसे तीसरे संतान के रूप में पुत्र हुआ था.
पुत्र होने की खुशी में पत्नी ने किया था छठ: घटना को लेकर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पुत्र होने की खुशी में आरोपी की पत्नी ने अपने बच्चे के लिए छठ पूजा किया था. पत्नी और घर के दूसरे लोग पूजा की तैयारी में लगे थे, तभी पति बच्चे को उठाकर ले गया और घर के पास के बसवारी में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया.
मामले पर पुलिस का बयान: आरोपी पिता ने ऐसा क्यों किया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
"हत्यारे की पहचान तरीयानी थाना के सरवरपुर गांव के राजेश कुमार के रूप में हुई है. डेढ़ महीने पहले ही उन्हें बेटा हुआ था. जिसकी खुशी में अभियुक्त की पत्नी के द्वारा छठ व्रत किया गया था. इसी दौरान पिता ने बेटे की हत्या कर दी."- अनंत कुमार, एसपी
यह भी पढ़ेंः
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना