मेरठ: मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके में एक महिला को सरेआम बाल पकड़कर ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीरों में महिला के बच्चे चीख पुकार करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ित महिला के ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल मामला सदर बाजार का बताया जा रहा है, जहां पुलिस का कहना है कि, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ससुर और देवर एक महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने ससुर विजय खुराना और देवर जतिन खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि, वायरल वीडियो में एक व्यापारी अपनी दुकान पर बैठा हुआ है, तभी उसे कुछ शोर सुनाई देता है. दुकान के बाहर आकर देखा तो एक महिला को कोई व्यक्ति पीटता हुआ दिखाई देता है. ठीक दुकान के सामने आकर दो लोग उस महिला के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. महिला के बच्चे भी पास में खड़े होकर चिल्ला-चिल्लाकर रो रहे हैं. लोग महिला को बचाने का प्रयास करते दिख रहे हैं. थाना पुलिस का कहना है कि, मामला सदर बाजार के तेली मोहल्ले का है.
महिला से मारपीट करने वाला उसका ससुर और देवर बताया है. शनिवार रात ही महिला ने थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, मामले की जांच के बाद पीड़ित महिला के ससुर विजय खुराना और देवर जतिन खुराना के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.