मसूरीः ततैया के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना मसूरी से लगे टिहरी गढ़वाल के पास ग्राम सभा तुनेटा की है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को 47 वर्षीय सुंदरलाल निवासी ग्राम तुनेटा अपने 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था. अचानक जंगल में ततैया के छत्ता फट गया. सैकड़ों की तादाद में ततैया ने अभिषेक पर हमला कर दिया. बेटे को बचाने के लिए पिता सुंदरलाल ने अभिषेक को ढक लिया. जिससे ततैया ने उनको भी अपना शिकार बना लिया. ततैया के काटने से पिता-पुत्र घायल हो गए. घटना की जानकारी सुंदर द्वारा ग्रामीणों को दी गई.
ग्रामीणों द्वारा पिता-पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया. डॉक्टरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा. लेकिन परिजन दोनों को घर ले गए. जहां दोनों की मौत हो गई.
वहीं उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर केएस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा पिता-पुत्र को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था. दोनों की नसे सूज गई थी. सुंदरलाल के शरीर में ततैया ने करीब 100 से अधिक डंक मारे थे. जबकि अभिषेक के शरीर में 60 से अधिक डंक थे. उन्होंने कहा कि ततैया द्वारा मारे गए डंक में जहर होता है, जो धीरे-धीरे शरीर में फैलता है.
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. वहीं मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने कहा कि विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. सरकार द्वारा पिता-पुत्र को 6-6 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ततैया और मधुमक्खी काटेंगी तो सरकार देगी मुआवजा, हर डंक का हिसाब रखेगा वन विभाग