ETV Bharat / state

बागेश्वर में मबले के नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत, नाली सफाई के दौरान हुआ हादसा - FATHER AND SON DIED BAGESHWAR

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले मंगलवार 26 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई.

bageshwar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 10:54 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भू-धंसाव में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हुई है. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं हादसे के दौरान तीन श्रमिक बाल-बाल बच गए. हादसा राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा में हुआ हैं.

बताया जा रहा है कि घर के पीछे मौजूद नाली की सफाई और नाले को चौड़ा करने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर गया और पिता-पुत्र दब गए थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी.

स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पिता-पुत्र को मलबे से निकाला, लेकिन तब दोनों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि लाहुरघाटी के कालारौ-बैगांव निवासी प्रेम सिंह (50) अपने मकान के पीछे की नाली की सफाई करवा रहे थे. इस कार्य में उनके साथ उनका पुत्र दर्शन सिंह (23) और तीन अन्य श्रमिक गोपाल प्रसाद पुत्र बिशन राम, विनोद कुमार पुत्र हिम्मत राम और पान सिंह पुत्र जेठा सिंह भी शामिल थे.

काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर पड़ा. इस हादसे में प्रेम सिंह और उनके पुत्र दर्शन सिंह मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य तीन श्रमिक समय रहते मलबे से बच निकलने. फिलहाल राजस्व पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें--

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में एक्शन, दो प्रधान समेत अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भू-धंसाव में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हुई है. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं हादसे के दौरान तीन श्रमिक बाल-बाल बच गए. हादसा राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा में हुआ हैं.

बताया जा रहा है कि घर के पीछे मौजूद नाली की सफाई और नाले को चौड़ा करने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर गया और पिता-पुत्र दब गए थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी.

स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पिता-पुत्र को मलबे से निकाला, लेकिन तब दोनों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि लाहुरघाटी के कालारौ-बैगांव निवासी प्रेम सिंह (50) अपने मकान के पीछे की नाली की सफाई करवा रहे थे. इस कार्य में उनके साथ उनका पुत्र दर्शन सिंह (23) और तीन अन्य श्रमिक गोपाल प्रसाद पुत्र बिशन राम, विनोद कुमार पुत्र हिम्मत राम और पान सिंह पुत्र जेठा सिंह भी शामिल थे.

काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर पड़ा. इस हादसे में प्रेम सिंह और उनके पुत्र दर्शन सिंह मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य तीन श्रमिक समय रहते मलबे से बच निकलने. फिलहाल राजस्व पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें--

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में एक्शन, दो प्रधान समेत अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.