जमुई: बिहार के जमुई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें सवार एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी डेढ वर्षीय बेटी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया है.
आर्मी जवान और बेटी की मौत: बताया जा रहा है कि मृतक अजित पांडेय आर्मी के जवान थे. वो स्कॉर्पियो से पूरे परिवार के साथ सोमवार को अपने मामा के घर खैरा प्रखंड के डहुआ गांव गए थे. जब सभी सोमवार की दोपहर अपने घर लौट रहे थे तभी गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग के बनझुलिया के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में आर्मी जवान अजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी डेढ वर्षीय बेटी अदिति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई.
कैसे हुआ हादसा: इस घटना में अस्मिता कुमारी, बुलबुल देवी, नीरज पांडे घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर घटना की जानकारी के बाद गिद्धौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ है.
"स्कॉर्पियो पर सवार एक आर्मी जवान और उसकी बेटी की मौत हो गई है. जबकि इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. सभी घायल एक ही परिवार के हैं. सभी को फिलहाल इलाज के लिए गिद्धौर से सदर अस्पताल भेजा गया है."- रीता कुमारी, थानाध्यक्ष