राजनांदगांव : युवक पर धारदार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मामूली विवाद पर शहर के गांधी चौक पर धारदार चाकू से एक युवक पर वार किया था.इसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की थी. अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है
कब हुई थी घटना : गांधी चौक के पास 15 नवंबर की रात को श्रीकेश ढ़ोगे को मामूली विवाद पर गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से हमला किया गया था. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.इस मामले में आरोपी के साथ दो नाबालिगों ने भी साथ दिया था.घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मोटरसाइकिल बरामद की. एक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल किया गया है. जबकि नाबालिगों को संप्रेषण गृह दाखिल किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति है जिसे गांधी चौक में कुछ अज्ञात लड़कों ने मारपीट कर धारदार हथियार से घायल किया है. तत्काल पुलिस पहुंची और घायल युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.शराब के नशे में वाद विवाद की बात समाने आ रही है. पूरे मामले की कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है- एमन साहू, टीआई कोतवाली थाना
मामूली विवाद पर धारदार चाकू से युवक पर हमला कर घायल किया गया.इसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज जारी है.पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की है. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.