ETV Bharat / state

परिषदीय विद्यालयों में बच्चे कम हुए तो प्रधानाध्यापकों की खैर नहीं, बीएसए ने दिए ये आदेश - School Chalo Campaign

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 12:43 PM IST

फर्रुखाबाद के परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. 50 से कम बच्चों वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर कड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी गई है. School Chalo Campaign

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय. (Photo Credit: ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : जिले में 50 से कम नामांकन करने वाले 342 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिलाकर इनकी संख्या भी करीब 342 है. ऐसे में स्कूल विलय होने से बचने के लिए अब इन्हें छात्र नामांकन बढ़ाना होगा. बीएसए ने प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर कहा है कि परियोजना कार्यालय से बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी सूची में अंकित विद्यालयों की शैक्षणिक स्टाफ द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं छात्र नामांकन में अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं किया गया है.

बीएसए की ओर से जारी नोटिस.
बीएसए की ओर से जारी नोटिस. (Photo Credit: ETV Bharat)




बता दें, कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को पास के दूसरे परिषदीय स्कूलों में विलय करने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. विद्यालयों में 50 से कम बच्चे होने की दशा में संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा. फर्रुखाबाद में 50 से कम नामांकन वाले 342 स्कूल चिन्हित हुए हैं. इनमें 120 परिषदीय और 222 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं. राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से ब्लॉक बार कम नामांकन वाले स्कूलों की सूची आने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी है. चिह्रित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी नोटिस जारी किया है. शैक्षिक सत्र 2024 -25 में नामांकन कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण भी देने का आदेश दिया है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बीते दिनों इस मामले में दो बीईओ का औसत लाभार्थीयों संख्या बढ़ाने तक वेतन अवरुद्ध किया था. कम छात्र वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करके छात्र नामांकन कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही छात्र नामांकन बढ़ाने के आदेश दिया गया है.


आंकड़ों के अनुसार फर्रुखाबाद में 7 ब्लॉक हैं. जिसमें करीब 1500 से अधिक परिषदीय विद्यालय हैं. 6 हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं. विद्यालयों में एक लाख 48 हजार बच्चे पंजीकृत हैं. हर ब्लॉक में 5 एआरपी और एक बीईओ हैं. जिले पर एक बेसिक शिक्षा अधिकारी और तीन एसआरजी तैनात हैं, फिर भी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने नाकामी हासिल हो रही है.

यह भी पढ़ें : ज्ञान-विज्ञान व अध्यात्म नहीं बल्कि गुंडागर्दी और अराजकता बन गई थी यूपी की छवि : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद की पुलिस चौकी में बच्चे का झाड़ू लगाते हुए VIDEO वायरल

फर्रुखाबाद : जिले में 50 से कम नामांकन करने वाले 342 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिलाकर इनकी संख्या भी करीब 342 है. ऐसे में स्कूल विलय होने से बचने के लिए अब इन्हें छात्र नामांकन बढ़ाना होगा. बीएसए ने प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर कहा है कि परियोजना कार्यालय से बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी सूची में अंकित विद्यालयों की शैक्षणिक स्टाफ द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं छात्र नामांकन में अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं किया गया है.

बीएसए की ओर से जारी नोटिस.
बीएसए की ओर से जारी नोटिस. (Photo Credit: ETV Bharat)




बता दें, कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को पास के दूसरे परिषदीय स्कूलों में विलय करने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. विद्यालयों में 50 से कम बच्चे होने की दशा में संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा. फर्रुखाबाद में 50 से कम नामांकन वाले 342 स्कूल चिन्हित हुए हैं. इनमें 120 परिषदीय और 222 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं. राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से ब्लॉक बार कम नामांकन वाले स्कूलों की सूची आने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी है. चिह्रित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी नोटिस जारी किया है. शैक्षिक सत्र 2024 -25 में नामांकन कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण भी देने का आदेश दिया है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बीते दिनों इस मामले में दो बीईओ का औसत लाभार्थीयों संख्या बढ़ाने तक वेतन अवरुद्ध किया था. कम छात्र वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करके छात्र नामांकन कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही छात्र नामांकन बढ़ाने के आदेश दिया गया है.


आंकड़ों के अनुसार फर्रुखाबाद में 7 ब्लॉक हैं. जिसमें करीब 1500 से अधिक परिषदीय विद्यालय हैं. 6 हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं. विद्यालयों में एक लाख 48 हजार बच्चे पंजीकृत हैं. हर ब्लॉक में 5 एआरपी और एक बीईओ हैं. जिले पर एक बेसिक शिक्षा अधिकारी और तीन एसआरजी तैनात हैं, फिर भी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने नाकामी हासिल हो रही है.

यह भी पढ़ें : ज्ञान-विज्ञान व अध्यात्म नहीं बल्कि गुंडागर्दी और अराजकता बन गई थी यूपी की छवि : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद की पुलिस चौकी में बच्चे का झाड़ू लगाते हुए VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.