फर्रुखाबाद : जिले में पुलिस ने 21 चोरी की बाइकों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिक भी शामिल हैं. यह बाइकें फर्रुखाबाद के साथ ही आसपास के जनपदों से भी चुराई गईं थीं. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन सभागार में किया.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार के साथ ही एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी व सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार की टीम ने आरोपियों को पकड़ा है. काफी दिनों से पुलिस को बाइकें चोरी होनी की शिकायतें मिल रहीं थीं. इसमें किसी गिरोह के शामिल होने का शक था.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. आरोपी हिमांशु शाक्य पुत्र पन्नालाल शाक्य निवासी अर्रापहाड़पुर मऊदरवाजा, अंकित यादव पुत्र श्याम सिंह किशनपुर राजा का रामपुर एटा के साथ ही 2 नाबालिगों भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपियों की निशानदेही पर नैरामऊ पुल के बाईं तरफ नहर विभाग के पुराने खंडहर से 11 बाइकें बरामद की गईं. वहीं हिमांशु के खेत में अर्रापहाडपुर के खेत के बायीं तरफ टीले के ऊपर मकबरे के पास, झाड़ियों में छिपी 8 बाइकें बरामद हुईं.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 21 बाइकों को बरामद करके साथ में दो आरोपियों के साथ दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक चुराकर उनका नंबर मिटाकर, उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. पैसों को आपस में बांट लिया करते थे. आरोपियों के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.