अलवर.फल सब्जी मंडी में एक फर्म की ओर से किसानों को प्याज की फसल का भुगतान नहीं करने से नाराज होकर शुक्रवार को मंडी के दोनों गेट बंद कर ताला लगाकर जाम लगा दिया. इससे मंडी के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर थाना पुलिस व मंडी प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों से समझाइश कर जाम खुलवाया.
किसान अजीत पटेल ने बताया कि दो महीने पहले कंपनी पर 15 से 20 गांवों के करीब 103 किसानों ने 35 से 40 रुपए कीमत का प्याज बेचा था और जिस फर्म को प्याज दिया गया, उस फर्म ने किसानों को चेक दिए, लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ. इसे लेकर किसान फर्म मालिक से मिले तो वह लगातार टालता रहा. परेशान होकर किसानों ने इसकी शिकायत एनईबी थाने में दी, जिस पर पुलिस ने उन्हें 151 में बंद कर पल्ला झाड़ लिया. किसानों ने बताया कि इस संबंध में मंडी सचिव को लिखित व मौखिक रूप से दस बार सूचित किया गया, लेकिन मंडी सचिव ने किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. आखिरकार किसानों ने मंडी के दोनों गेट बंद कर आवाजाही बंद कर दी.
पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने भरी हुंकार, बोले- जनता को बाहरी नहीं लोकल सांसद चाहिए
मंडी सहायक सचिव कैलाश ने बताया कि किसानों ने कंपनी के खिलाफ प्याज का भुगतान नहीं करने की शिकायत दी थी. मंडी समिति ने फर्म को ताला लगाकर 7 दिन में भुगतान करने का समय दिया था, इसके बावजूद फर्म मालिक भुगतान नहीं करता तो फर्म के लाइसेंस जप्ती की प्रकिया शुरू की जाएगी. किसानों को भी कोर्ट के माध्यम से अपनी बकाया राशि के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि मंडी समिति किसानों को अपनी उपज का नगद भुगतान की सलाह देती है. इसके किसान बावजूद विश्वास में आकर फर्मों को उधार में अपनी उपज बेच देते हैं और बाद में भुगतान रुक जाता है.