चरखी दादरी: बाढ़ड़ा कस्बे के सरकारी खाद बिक्री केंद्र में शनिवार सुबह से ही भारी संख्या में किसान डीएपी लेने पहुंचे. चरखी दादरी में डीएपी खाद की कमी को लेकर हालांकि घंटों इंतजार के बाद भी उनको खाद नहीं मिला. इससे नाराज किसानों ने खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कर्मचारियों पर ब्लैक में खाद बेचने का आरोप लगाया.
किसानों ने जाहिर की नाराजगी: दरअसल बाढड़ा कस्बा में किसान शनिवार सुबह से खाद बिक्री केंद्र पर डटे हुए थे, लेकिन वहां ताला लटका रहा. घंटों इंतजार के बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. डीएपी लेने पहुंचे किसानों में राजेश, अनिल, प्रवीन, टोनी डांडमा, कुलदीप डालावास, कर्मबीर पंचगांव सहित अन्य किसान शामिल थे. इन किसानों को सूचना मिली थी कि डीएपी सरकारी दुकान पर आया हुआ है. शनिवार सुबह-सुबह ये किसान खाद बिक्री केन्द्र पहुंचे. ये किसान घंटों लाइन में लगे हुए थे. हालांकि जब कोई नहीं आया तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
ब्लैक में खाद बेचने का आरोप: खाद बिक्री केन्द्र आए एक किसान ने कहा उनकी सरसों की बिजाई का काम डीएपी के अभाव में पहले से ही लेट हुआ है. डीएपी आने के बावजूद इसका वितरण नहीं किया गया है. किसानों को और इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं डीएपी लेने पहुंचे किसान विजय ने खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि खाद होने के बावजूद दिन के समय खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है जबकि रात के समय दो बजे तक ब्लैक में खाद बेची जा रही है.
वहीं, इस बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने क्षेत्र के पैक्स प्रबंधक जयवीर मलिक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था. इस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस बीच क्षेत्र के किसानों में खाद न मिलने से खासा नाराजगी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में MSP पर नहीं खरीदी जा रही धान की फसल, किसान बोले- नमी के नाम पर काटे जा रहे 100 से 200 रुपये
ये भी पढ़ें: बारिश का पानी बना आफत, नूंह के किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार