ETV Bharat / state

कोहरे की चपेट में हरियाणा, 17 जिलों में अलर्ट, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ सूबे के सबसे प्रदूषित शहर - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जानें आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 12:36 PM IST

हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. जिसके चलते हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. 27 नवंबर से हरियाणा में एक बार फिर से घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को हरियाणा के 17 में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट: हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और कैथल जिले में घना कोहरा पड़ने के आसार है. जिससे कि आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोहरे के चलते हरियाणा के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. नवंबर महीने के अंत में सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

हरियाणा मौसम अपडेट: हिसार मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि जल्द ही राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. नवंबर के दूसरे पखवाड़े में लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. 26 और 30 नवंबर को भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी. फिलहाल हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हिसार में स्मॉग और सर्दी का डबल अटैक: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि बीते चार से पांच दिनों से हवाओं के रूख में बार बार बदलाव हो रहा है. जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300-400 के बीच दर्ज किया जा रहा है. जो अत्यंत खराब और गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल का वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 पहुंच गया. आज एक बार फिर से बढ़कर 205 हो गया है. जो बहुत खराब स्थिति में है.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: इसके अलावा हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बनी हुई है. वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 26 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 133 रहा. इसके अलावा बहादुरगढ़ का 351, भिवानी का 234, बल्लभगढ़ का 325, चरखी दादरी का 208, फरीदाबाद का 237, फतेहाबाद का 184, गुरुग्राम का 330, जींद का 234, पानीपत का 252, रोहतक का 168, सिरसा का 269 और सोनीपत का एक्यूआई 320 रहा. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें- ग्रैप-4 की पाबंदियां कागजों तक सीमित, धड़ल्ले से गुजर रहे क्रशर के डंपर... विभाग बेसुध

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर डराने वाला, एंटी स्मोक गन से पॉल्यूशन कंट्रोल करने की हो रही कोशिश

हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. जिसके चलते हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. 27 नवंबर से हरियाणा में एक बार फिर से घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को हरियाणा के 17 में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट: हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और कैथल जिले में घना कोहरा पड़ने के आसार है. जिससे कि आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोहरे के चलते हरियाणा के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. नवंबर महीने के अंत में सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

हरियाणा मौसम अपडेट: हिसार मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि जल्द ही राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. नवंबर के दूसरे पखवाड़े में लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. 26 और 30 नवंबर को भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी. फिलहाल हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हिसार में स्मॉग और सर्दी का डबल अटैक: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि बीते चार से पांच दिनों से हवाओं के रूख में बार बार बदलाव हो रहा है. जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300-400 के बीच दर्ज किया जा रहा है. जो अत्यंत खराब और गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल का वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 पहुंच गया. आज एक बार फिर से बढ़कर 205 हो गया है. जो बहुत खराब स्थिति में है.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: इसके अलावा हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बनी हुई है. वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 26 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 133 रहा. इसके अलावा बहादुरगढ़ का 351, भिवानी का 234, बल्लभगढ़ का 325, चरखी दादरी का 208, फरीदाबाद का 237, फतेहाबाद का 184, गुरुग्राम का 330, जींद का 234, पानीपत का 252, रोहतक का 168, सिरसा का 269 और सोनीपत का एक्यूआई 320 रहा. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें- ग्रैप-4 की पाबंदियां कागजों तक सीमित, धड़ल्ले से गुजर रहे क्रशर के डंपर... विभाग बेसुध

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर डराने वाला, एंटी स्मोक गन से पॉल्यूशन कंट्रोल करने की हो रही कोशिश

Last Updated : Nov 26, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.