लखनऊः मोहनलालगंज तहसील में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने धरना दिया. धरना पर बैठे भाकियू अराजनैतिक की एसडीएम व एसीपी से विफल होने के बाद नाराज प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पैदल ही मंडलायुक्त कार्यालय के लिये रवाना हो गए. इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि शेरपुर लवल में किसानों के विरोध के बाद जबरन प्रशासन द्वारा चकंबदी कराया गया. मोहनलालगंज तहसील के गांवो में लेखपालों व अफसरो के सरंक्षण में सरकारी जमीनें बिल्डरों को कब्जा कराया जा रहा है. इसके साथ ही ब्लाक में तैनात सफाईकर्मचारी भी गांवो में नही सफाई नहीं कर रहे हैं, जिससे बारिश में हालात बद से बदत्तर हो गए हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरोप एसडीएम व तहसीलदार की कार्यशैली सबसे खराब हैं. किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जाती है.मंडलायुक्त कार्यालय कूच करने वाले नेताओं व किसानों की मान मनौव्वल में प्रशासन जुटा है. मोहनलालगंज एसीपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस हादसे को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग