ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के 10 माह हुए पूरे, जानिए क्या है अन्नदाताओं की अगली रणनीति - FARMERS MOVEMENT 2024

किसान आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं. किसान नेता जगजीत सिंह से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे.

next strategy of annadata
अन्नदाताओं की अगली रणनीति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Dec 13, 2024, 11:45 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आज 10 माह पूरे हो चुके है. प्रदर्शनकारी किसान आज खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ पंजाब और हरियाणा के सीएम का पुतला फूकेंगे. साथ ही आज अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह से भी पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मिलेंगे. इन नेताओं में राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लखोवाल सहित 10 नेता शामिल हैं. इस दौरान किसान नेता प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगे.

किसान नेता डल्लेवाल का चल रहा इलाज: पिछले 18 दिनों से आंदोलन में अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की गुरुवार को जांच की गई. अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और सरकारी डॉक्टर्स की टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप किया. डॉक्टर्स ने कहा कि डल्लेवाल की हालत काफी क्रिटिकल है. किडनी डैमेज हो सकता है. इस समय उन्हें तत्काल ट्रिटमेंट की जरूरत हैं. पिछले 24 घंटे से वो डल्लेवाल का ट्रिटमेंट कर रहे हैं.

अंबाला डीसी ने संगरूर डीसी को लिखा पत्र (ETV Bharat)

डल्लेवाल ने पीएम को लिखा पत्र: इस बीच अंबाला के DC ने संगरूर के DC को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बताया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन कम हो गया है. डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्रवाई करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े. साथ ही अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे.जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डल्लेवाल ने पीएम को एक पत्र लिखा, जिसे डल्लेवाल ने अपने खून से साइन किया. किसान नेता ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से वाद पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आपको पहला और आखिरी पत्र है.

एडवोकेट ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका: किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत को खत्म करवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. ये याचिका एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने दाखिल की है. याचिका में उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है. ऐसे में उनका मरणव्रत तुड़वाया जाना चाहिए. डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए कदम उठाएं जाए.

बता दें कि अब 14 दिसंबर यानी कि शनिवार को एक बार फिर किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाल जाएंगे. इस दिन राष्ट्रपति के नाम डीसी व एसडीएम को मांग पत्र सौंपे जाएंगे. इससे पहले किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश की थी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest : दिल्ली कूच करेंगे किसान, प्रेस कांफ्रेंस में कर दिया ऐलान, शंभू बॉर्डर पर छिड़ेगा संग्राम!

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आज 10 माह पूरे हो चुके है. प्रदर्शनकारी किसान आज खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ पंजाब और हरियाणा के सीएम का पुतला फूकेंगे. साथ ही आज अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह से भी पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मिलेंगे. इन नेताओं में राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लखोवाल सहित 10 नेता शामिल हैं. इस दौरान किसान नेता प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगे.

किसान नेता डल्लेवाल का चल रहा इलाज: पिछले 18 दिनों से आंदोलन में अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की गुरुवार को जांच की गई. अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और सरकारी डॉक्टर्स की टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप किया. डॉक्टर्स ने कहा कि डल्लेवाल की हालत काफी क्रिटिकल है. किडनी डैमेज हो सकता है. इस समय उन्हें तत्काल ट्रिटमेंट की जरूरत हैं. पिछले 24 घंटे से वो डल्लेवाल का ट्रिटमेंट कर रहे हैं.

अंबाला डीसी ने संगरूर डीसी को लिखा पत्र (ETV Bharat)

डल्लेवाल ने पीएम को लिखा पत्र: इस बीच अंबाला के DC ने संगरूर के DC को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बताया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन कम हो गया है. डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्रवाई करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े. साथ ही अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे.जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डल्लेवाल ने पीएम को एक पत्र लिखा, जिसे डल्लेवाल ने अपने खून से साइन किया. किसान नेता ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से वाद पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आपको पहला और आखिरी पत्र है.

एडवोकेट ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका: किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत को खत्म करवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. ये याचिका एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने दाखिल की है. याचिका में उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है. ऐसे में उनका मरणव्रत तुड़वाया जाना चाहिए. डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए कदम उठाएं जाए.

बता दें कि अब 14 दिसंबर यानी कि शनिवार को एक बार फिर किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाल जाएंगे. इस दिन राष्ट्रपति के नाम डीसी व एसडीएम को मांग पत्र सौंपे जाएंगे. इससे पहले किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश की थी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest : दिल्ली कूच करेंगे किसान, प्रेस कांफ्रेंस में कर दिया ऐलान, शंभू बॉर्डर पर छिड़ेगा संग्राम!

Last Updated : Dec 13, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.