बलरामपुर : बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तातापानी सहकारी समिति अंतर्गत कृषि विभाग के तरफ से किसानों को सरकारी योजनाओं के तहत निःशुल्क और अनुदान के तहत बीज का वितरण किया गया. तातापानी सहकारी समिति क्षेत्र के ग्रामीणों को रागी, उड़द और अरहर के बीज बांटे गए.
58 किसानों को मिला लाभ : राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत किसानों को निःशुल्क और अनुदान के तहत बीजों का वितरण किया गया है. 58 किसानों को रागी उड़द और अरहर बीज का वितरण तातापानी सहकारी समिति के अंतर्गत बांटे गए.
सरकारी योजनाओं के तहत बांटे गए बीज : इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने बताया कि शासन की योजनाओं के तहत किसानों की चिंता करते हुए तातापानी सहकारी समिति में टोटल 58 किसानों को रागी उड़द और अरहर का बीज वितरण किया गया. इससे किसानों के मन में उत्साह देखने को मिल रहा है. मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को बीज बांटे गए.
एक दर्जन गांवों को दिया गया लाभ : तातापानी के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया. धान के अलावा दलहन और अन्य चीजों की खेती करने के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.