ETV Bharat / state

जींद में किसानों ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने की मांग - Farmer Protest in Jind

Farmer Protest in Jind: हरियाणा में शनिवार को किसानों ने गिरफ्तार किए गए किसानों नेताओं को रिहा करने के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है.

Farmer Protest in Jind
Farmer Protest in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 8:51 PM IST

जींद: शंभू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई का हरियाणा में भी विरोध हो रहा है. किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को संगीन धारा लगाकर गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं समेत सभी को रिहा करने को लेकर प्रदर्शन किया गया. किसानों ने उनके ऊपर लगाये गये मुकदमों को रद्द करने की मांग की.

किसानों ने लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. किसानों ने जिला प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है. रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना देने, उसे फ्री करवाने ओर सोमवार को बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी गई.

किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को किसान लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान संर्घष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंसर के नेतृत्व में एकजुट हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ किसानों तरफ से बातचीत में शामिल किसान नेता गांव कथूरा निवासी अक्षय नरवाल, उनके साथी गांव मदीना निवासी प्रवीण, गांव कोयल निवासी वीरेंद्र को गढ़ी थाना पुलिस ने संगीन धारा लगा कर जेल में डाल दिया है.

किसानों ने कहा कि गिरफ्तार किए गये लोगों ने कोई हिंसक कदम नहीं उठाया. रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान संगठनो के साथ मिलकर धरना शुरू किया जाएगा और टोल को भी फ्री करवाया जाएगा. सोमवार तक तीनों को जेल से रिहा नहीं किया जाता और दर्ज मुकदमों को रद्द नहीं किया जाता तो किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा.

रविवार को हिसार के खेड़ी चौपटा से किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद की जनता का क्या है मूड

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शहरों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, नारेबाज़ी कर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का किया समर्थन

जींद: शंभू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई का हरियाणा में भी विरोध हो रहा है. किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को संगीन धारा लगाकर गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं समेत सभी को रिहा करने को लेकर प्रदर्शन किया गया. किसानों ने उनके ऊपर लगाये गये मुकदमों को रद्द करने की मांग की.

किसानों ने लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. किसानों ने जिला प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है. रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना देने, उसे फ्री करवाने ओर सोमवार को बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी गई.

किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को किसान लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान संर्घष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंसर के नेतृत्व में एकजुट हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ किसानों तरफ से बातचीत में शामिल किसान नेता गांव कथूरा निवासी अक्षय नरवाल, उनके साथी गांव मदीना निवासी प्रवीण, गांव कोयल निवासी वीरेंद्र को गढ़ी थाना पुलिस ने संगीन धारा लगा कर जेल में डाल दिया है.

किसानों ने कहा कि गिरफ्तार किए गये लोगों ने कोई हिंसक कदम नहीं उठाया. रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान संगठनो के साथ मिलकर धरना शुरू किया जाएगा और टोल को भी फ्री करवाया जाएगा. सोमवार तक तीनों को जेल से रिहा नहीं किया जाता और दर्ज मुकदमों को रद्द नहीं किया जाता तो किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा.

रविवार को हिसार के खेड़ी चौपटा से किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद की जनता का क्या है मूड

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शहरों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, नारेबाज़ी कर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का किया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.