ETV Bharat / state

औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या, रात में मंदिर के चबूतरे पर बैठा था

Aurangabad Crime News औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखण्ड के पांडेय कर्मा गांव में 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की सूचना पर माली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 3:51 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार देर रात में अपराधियों ने 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित पांडेय कर्मा गांव की है. मृतक का नाम कमलेश पांडेय है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कैसे घटी घटनाः सोमवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि कमलेश पांडेय गांव में ही खेतीबारी करते थे. रविवार की रात अपने गांव में विद्यालय के समीप बने शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. कमलेश पांडेय चबूतरे के पास बेसुध अवस्था में पड़े थे. उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर कमलेश पांडेय पर पड़ी. उसने लोगों को घटना की जानकारी दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद वे लोग कमलेश पांडेय को अस्पताल लेकर गये. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. बड़ा बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है, बेटी घर पर ही रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बाद से पत्नी संजु पांडेय समेत अन्य परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था.

गांव में मातम पसरा हैः मृतक के भाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि कमलेश गांव में ही खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गोलीबारी की घटना कैसे और क्यों घटी यह भी स्पस्ट नहीं है. मामला संदेह के घेरे में है. फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

"गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है."- सुबोध कुमार मंडल, माली थानाध्यक्ष

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार देर रात में अपराधियों ने 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित पांडेय कर्मा गांव की है. मृतक का नाम कमलेश पांडेय है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कैसे घटी घटनाः सोमवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि कमलेश पांडेय गांव में ही खेतीबारी करते थे. रविवार की रात अपने गांव में विद्यालय के समीप बने शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. कमलेश पांडेय चबूतरे के पास बेसुध अवस्था में पड़े थे. उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर कमलेश पांडेय पर पड़ी. उसने लोगों को घटना की जानकारी दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद वे लोग कमलेश पांडेय को अस्पताल लेकर गये. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. बड़ा बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है, बेटी घर पर ही रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बाद से पत्नी संजु पांडेय समेत अन्य परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था.

गांव में मातम पसरा हैः मृतक के भाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि कमलेश गांव में ही खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गोलीबारी की घटना कैसे और क्यों घटी यह भी स्पस्ट नहीं है. मामला संदेह के घेरे में है. फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

"गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है."- सुबोध कुमार मंडल, माली थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.