ETV Bharat / state

नटवरलाल ने दत्तक पुत्र बन कर बेंच दी किसान की जमीन, 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - AGRA NEWS

आगरा में दत्तक पुत्र बनकर आरोपी ने किसान की जमीन बेच दी. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
धोखाधड़ी से बेची किसान की जमीन (photo credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 9:51 PM IST

आगरा: जिले में एक किसान को पता नहीं चला और उसकी जमीन का सौदा गांव के युवक ने अपने भाई की मदद से कर दिया है. आरोपी ने दत्तक पुत्र बनकर जमीन बेच दी. जब जमीन की पैमाइश करने कुछ युवक पहुंचे, तो किसान ने पूछताछ की. उसे पता चला उसकी जमीन बेची गई है. इससे किसान के होश उड़ गए. अब किसान की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला ताजगंज थाना के गांव तोरा का है. किसान राम विलास ने पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड से शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि 30 अगस्त 2024 को कुछ लोग उनकी जमीन पर पैमाइश करने आए. मैंने उन्हें देखा तो उनके पास गया. उनसे पूछा तो युवकों ने बताया कि गौरव पाराशर नाम के युवक से ये जमीन खरीदने का सौदा किया है. इसलिए, जमीन की नाप करने आए हैं. इस पर मैंने लोगों को भगा दिया.

इसे भी पढ़ें - बलरामपुर में व्यापारी से लोन के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित तीन लोग गिरफ्तार - BALRAMPUR NEWS

तहसील से निकलवाए कागज: किसान राम विलास ने बताया कि मैंने सदर तहसील जाकर अपनी जमीन के दस्तावेज निकलवाए. पता चला कि गांव के गौरव पाराशर ने तहसील में कार्यरत अपने भाई विकास पाराशर, शाहगंज निवासी शंभू दयाल, अभिषेक बघेल और सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड निवासी करतार सिंह के साथ मिलकर पूरी साजिश की है. इसमें एक व्यक्ति को मेरे नाम से किसान बनाकर ले गए. इसके बाद धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बायोमेट्रिक कराकर आरोपी गौरव मेरा दत्तक पुत्र बन गया.

शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर उसके दिए दस्तावेजों की जांच की गई. दस्तावेजों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अब साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - 'अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर लोगों की जान से खिलवाड़'; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- SSP तत्काल जांच को आगे बढ़ाएं - ALLAHABAD HIGH COURT

आगरा: जिले में एक किसान को पता नहीं चला और उसकी जमीन का सौदा गांव के युवक ने अपने भाई की मदद से कर दिया है. आरोपी ने दत्तक पुत्र बनकर जमीन बेच दी. जब जमीन की पैमाइश करने कुछ युवक पहुंचे, तो किसान ने पूछताछ की. उसे पता चला उसकी जमीन बेची गई है. इससे किसान के होश उड़ गए. अब किसान की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला ताजगंज थाना के गांव तोरा का है. किसान राम विलास ने पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड से शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि 30 अगस्त 2024 को कुछ लोग उनकी जमीन पर पैमाइश करने आए. मैंने उन्हें देखा तो उनके पास गया. उनसे पूछा तो युवकों ने बताया कि गौरव पाराशर नाम के युवक से ये जमीन खरीदने का सौदा किया है. इसलिए, जमीन की नाप करने आए हैं. इस पर मैंने लोगों को भगा दिया.

इसे भी पढ़ें - बलरामपुर में व्यापारी से लोन के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित तीन लोग गिरफ्तार - BALRAMPUR NEWS

तहसील से निकलवाए कागज: किसान राम विलास ने बताया कि मैंने सदर तहसील जाकर अपनी जमीन के दस्तावेज निकलवाए. पता चला कि गांव के गौरव पाराशर ने तहसील में कार्यरत अपने भाई विकास पाराशर, शाहगंज निवासी शंभू दयाल, अभिषेक बघेल और सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड निवासी करतार सिंह के साथ मिलकर पूरी साजिश की है. इसमें एक व्यक्ति को मेरे नाम से किसान बनाकर ले गए. इसके बाद धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बायोमेट्रिक कराकर आरोपी गौरव मेरा दत्तक पुत्र बन गया.

शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर उसके दिए दस्तावेजों की जांच की गई. दस्तावेजों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अब साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - 'अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर लोगों की जान से खिलवाड़'; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- SSP तत्काल जांच को आगे बढ़ाएं - ALLAHABAD HIGH COURT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.