ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जंगली जानवर के हमले में किसान की मौत, हमलावर जानवर की तलाश में जुटे वनकर्मी - Farmer dies in wild animal attack

Farmer dies in wild animal attack, भीलवाड़ा में जंगली जानवर के हमले में एक किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम हमलावर जानवर की तलाश में जुटी है. साथ ही ग्रामीणों को भी सावधान रहने को कहा गया है.

Farmer dies in wild animal attack
Farmer dies in wild animal attack
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 3:49 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कारोई कस्बे में बुधवार को खेत में काम कर रहे एक किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी गई.

वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारहठ ने बताया कि जिले के कारोई ग्राम निवासी किसान ऊकारलाल साल्वी बुधवार को अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी, जिसके पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, आनन-फानन में जख्मी किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रेंजर ने बताया कि कारोई थाना अधिकारी ने उन्हें इस घटना की सूचना दी थी. इसके बाद हम रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां किसी वन्यजीव के मूवमेंट का निशान नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - अजमेर: जंगली जानवर के हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल, 1 की हालत गंभीर

वहीं, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए पिंजरे लगाए गए हैं. इधर, करोई ग्राम निवासी ग्रामीण देवीलाल साल्वी ने कहा कि पिछले 10 दिन से गांव में पैंथर मूवमेंट कर रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक किसान पर पैंथर ने ही हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई.

भीलवाड़ा. जिले के कारोई कस्बे में बुधवार को खेत में काम कर रहे एक किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी गई.

वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारहठ ने बताया कि जिले के कारोई ग्राम निवासी किसान ऊकारलाल साल्वी बुधवार को अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी, जिसके पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, आनन-फानन में जख्मी किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रेंजर ने बताया कि कारोई थाना अधिकारी ने उन्हें इस घटना की सूचना दी थी. इसके बाद हम रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां किसी वन्यजीव के मूवमेंट का निशान नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - अजमेर: जंगली जानवर के हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल, 1 की हालत गंभीर

वहीं, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए पिंजरे लगाए गए हैं. इधर, करोई ग्राम निवासी ग्रामीण देवीलाल साल्वी ने कहा कि पिछले 10 दिन से गांव में पैंथर मूवमेंट कर रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक किसान पर पैंथर ने ही हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.