ETV Bharat / state

फरीदाबाद: खूनी संघर्ष में गई थी शख्स की जान, अब 1 आरोपी गिरफ्तार - NEEMKA VILLAGE BLOODY CONFLICT

फरीदाबाद के नीमका गांव में हुए एक खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Neemka village bloody conflict
1 आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 8:38 PM IST

फरीदाबाद : पुलिस चौकी आईएमटी बल्लबगढ़ के नीमका गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद के कारण हुए एक खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की ओर से अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.

ये था मामला : हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने अपनी शिकायत में बताया था कि 1 नवंबर को वह अपने भाई केविंदर, पिता जीत सिंह व चचेरा भाई रणमस्त के साथ नाली बना रहे था, तभी मौके पर दूसरे पक्ष के रमेश, देवेंद्र, केशराम और टिंकू आ गए और गाली गलोज करने लगे. उन्होंने बब्बे वासी मुझेड़ी व अन्य 5-6 लोगों को मौके पर बुलाकर हमला कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने भाई केविंदर के सिर पर फावड़े से वार किया, जिससे केविंदर बेहोश होकर गिर गया. भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां से दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन भाई की मौत हो गई थी.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस चौकी की ओर से थाना सदर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी केशराम (77) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी गांव नीमका का रहने वाला है. आरोपी को पूछताछ के बाद 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद: 4 साल के बच्चे के हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग काबू.. दिवाली पर छत से गिराकर की थी हत्या

फरीदाबाद : पुलिस चौकी आईएमटी बल्लबगढ़ के नीमका गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद के कारण हुए एक खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की ओर से अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.

ये था मामला : हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने अपनी शिकायत में बताया था कि 1 नवंबर को वह अपने भाई केविंदर, पिता जीत सिंह व चचेरा भाई रणमस्त के साथ नाली बना रहे था, तभी मौके पर दूसरे पक्ष के रमेश, देवेंद्र, केशराम और टिंकू आ गए और गाली गलोज करने लगे. उन्होंने बब्बे वासी मुझेड़ी व अन्य 5-6 लोगों को मौके पर बुलाकर हमला कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने भाई केविंदर के सिर पर फावड़े से वार किया, जिससे केविंदर बेहोश होकर गिर गया. भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां से दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन भाई की मौत हो गई थी.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस चौकी की ओर से थाना सदर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी केशराम (77) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी गांव नीमका का रहने वाला है. आरोपी को पूछताछ के बाद 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद: 4 साल के बच्चे के हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग काबू.. दिवाली पर छत से गिराकर की थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.