शिमला: भैया दूज और रक्षाबंधन पर हिमाचल प्रदेश की HRTC बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगता. यह सुविधा सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहती है. सरकार ने महिलाओं को इन दो दिनों में निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है लेकिन रविवार को भैया दूज के मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में कंडक्टर ने बस में यात्रा करने वाली कुछ महिलाओं के टिकट काट दिए.
एक महिला ने उजागर किया मामला
यह मामला सोलन डिपो की एक बस में पेश आया है. यह बस शिमला से पुलवाहल रूट पर जा रही थी. सरी पुलवाहल से शिमला के चलौंठी के लिए बस में आई एक महिला विद्या देवी ने बताया "मैं और मेरी बेटी सुबह सरी पुलवाहल बस में शिमला के लिए आ रहे थे. कंडक्टर ने जब किराया मांगा तो मैंने कंडक्टर से कहा आज भैया दूज पर महिलाओं की यात्रा निशुल्क है. इस पर कंडक्टर ने जवाब दिया उसे अभी तक ऐसी कोई अधिसूचना नहीं मिली है. ऐसे में मैंने कहा आप अपने उच्च अधिकारियों से इस बारे में पूछ लीजिए. फिलहाल पुलवाहल तक किराया काट लीजिए, तब तक अगर अधिसूचना मिल जाए तो शिमला तक किराया नहीं देना पड़ेगा."
ठियोग से कंडक्टर ने नहीं काटा महिलाओं का टिकट
ऐसे में कंडक्टर नहीं माना और उसने महिला और उसकी बेटी का शिमला के चलौंठी तक 202 रुपये का टिकट काट दिया. महिला ने आरोप लगाया कि बस में बैठी अन्य महिलाओं का भी कंडक्टर ने किराया काट लिया. ऐसे में बस जब ठियोग पहुंची तो वहां से आगे कंडक्टर ने महिलाओं से किराया लेना बंद कर दिया और कहा कि महिलाओं के लिए आज बस में यात्रा मुफ्त है. ऐसे में विद्या देवी ने सवाल किया है कि सरकार ने सब महिलाओं के लिए भैया दूज पर किराया माफ किया हुआ है लेकिन कंडक्टर ने हमसे किराया ले लिया और अन्य महिलाओं से किराया नहीं लिया.
इस मामले को लेकर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा "महिला के साथ पेश आई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है. इसमें लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी"
ये भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए मामले हुए स्वीकृत, इतने लोगों को मिलेगा लाभ