ETV Bharat / state

काशीपुर में बड़े कारोबारी और बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, घर के लॉन में मिली लाश, पास में पड़ी थी रिवॉल्वर

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बड़े कारोबारी और बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल ने सुसाइड किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 12:16 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. काशीपुर में कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है. सुसाइड करने वाला कारोबारी बीजेपी का नेता भी था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरिताल निवासी 46 साल के दीपक अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और शहर के प्रसिद्ध कारोबारी थे. आज मंगलवार 29 अक्टूबर को दीपक अग्रवाल को अपने छोटे भाई कारोबारी उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था.

Kashipur committed suicide
बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सुबह दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा था. थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे. दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. दीपक दो भाइयों में बड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कारोबारी दीपक अग्रवाल के एक बेटा और एक बेटी हैं.

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने सुसाइड की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि गोली की आवाज तो आई थी, लेकिन दीपावली के त्योहार के कारण घरवालों और आसपास के लोगों का लगा कि किसी ने बम या कोई पटाखा फोड़ा है.

पढ़ें---

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. काशीपुर में कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है. सुसाइड करने वाला कारोबारी बीजेपी का नेता भी था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरिताल निवासी 46 साल के दीपक अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और शहर के प्रसिद्ध कारोबारी थे. आज मंगलवार 29 अक्टूबर को दीपक अग्रवाल को अपने छोटे भाई कारोबारी उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था.

Kashipur committed suicide
बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सुबह दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा था. थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे. दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. दीपक दो भाइयों में बड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कारोबारी दीपक अग्रवाल के एक बेटा और एक बेटी हैं.

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने सुसाइड की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि गोली की आवाज तो आई थी, लेकिन दीपावली के त्योहार के कारण घरवालों और आसपास के लोगों का लगा कि किसी ने बम या कोई पटाखा फोड़ा है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.