ETV Bharat / state

टीटागढ़ फैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, 3 घंटे बाद पहुंचाया अस्पताल...परिजनों का विरोध - Electric Shock

भरतपुर की टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. परिजन और कर्मचारियों की ओर से 11 लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता की.

EMPLOYEE DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK
करंट लगने से कर्मचारी की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 10:48 AM IST

भरतपुर. टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. आरोप है कि हादसा शुक्रवार देर रात 11 बजे हुआ, लेकिन कर्मचारी को रात 2.30 बजे अस्पताल पहुंचाया जा सका. शनिवार सुबह से ही परिजन और कर्मचारी फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. योगेश की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के पिता देवी सिंह ने बताया कि शहर के सूरजपुर निवासी योगेश उर्फ भोलू (30) टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था. शुक्रवार को रात्रि कालीन शिफ्ट में फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस दौरान रात 11 बजे करंट लगने से उसकी मौत हो गई. आरोप है कि करीब 3 घंटे तक फैक्ट्री के किसी कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारी को घटना का पता तक नहीं चला. पता चलने पर रात 2.30 बजे योगेश को आरबीएम जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर के झाड़ोल में जमीन पर गिरे बिजली के तार के करंट से दो बच्चों की मौत

मृतक के पिता ने बताया कि उनके 6 बेटी और एक बेटा योगेश था. योगेश पहले गुड़गांव में नौकरी करता था, लेकिन बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए गुड़गांव की नौकरी छोड़कर तीन माह पहले ही टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी ज्वाइन की थी. योगेश की दो साल पहले ही शादी हुई थी.

बुझ गया घर का चिराग : योगेश की मौत से गुस्साए परिजन और फैक्ट्री कर्मचारी शनिवार सुबह से ही फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिता देवी सिंह का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. आगे किसी के बेटे के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और परिजन और कर्मचारियों की ओर से 11 लोग फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर रहे हैं.

भरतपुर. टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. आरोप है कि हादसा शुक्रवार देर रात 11 बजे हुआ, लेकिन कर्मचारी को रात 2.30 बजे अस्पताल पहुंचाया जा सका. शनिवार सुबह से ही परिजन और कर्मचारी फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. योगेश की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के पिता देवी सिंह ने बताया कि शहर के सूरजपुर निवासी योगेश उर्फ भोलू (30) टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था. शुक्रवार को रात्रि कालीन शिफ्ट में फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस दौरान रात 11 बजे करंट लगने से उसकी मौत हो गई. आरोप है कि करीब 3 घंटे तक फैक्ट्री के किसी कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारी को घटना का पता तक नहीं चला. पता चलने पर रात 2.30 बजे योगेश को आरबीएम जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर के झाड़ोल में जमीन पर गिरे बिजली के तार के करंट से दो बच्चों की मौत

मृतक के पिता ने बताया कि उनके 6 बेटी और एक बेटा योगेश था. योगेश पहले गुड़गांव में नौकरी करता था, लेकिन बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए गुड़गांव की नौकरी छोड़कर तीन माह पहले ही टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी ज्वाइन की थी. योगेश की दो साल पहले ही शादी हुई थी.

बुझ गया घर का चिराग : योगेश की मौत से गुस्साए परिजन और फैक्ट्री कर्मचारी शनिवार सुबह से ही फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिता देवी सिंह का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. आगे किसी के बेटे के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और परिजन और कर्मचारियों की ओर से 11 लोग फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.