वाराणसी: बड़ागांव क्षेत्र के बीरापट्टी स्टेशन के पास रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि पिता और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल यही पता चला है कि परिवार चोलापुर का रहने वाला था. पुलिस सभी की पहचान के प्रयास में लगी है. इधर इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही बड़ागांव पुलिस एवं जीआरपी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना रविवार रात 8.44 बजे की बताई जा रही है. इस वक्त मरुधर एक्सप्रेस बीरापट्टी स्टेशन को पार कर रही थी. लोको पायलट ने अचानक ट्रैक पर चार लोगों को देखा और टक्कर से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन के रुकने तक सभी उसकी चपेट में आ गए. हादसे में महिला (25) और उसकी बच्ची (5) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड ने तुरंत वाराणसी कैंट स्टेशन को दी. स्टेशन से लोकल पुलिस और जीआरपी को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को ट्रैक से हटवाया. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति और 9 साल का बच्चा घायल हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि परिवार चोलापुर का रहने वाला था. हालांकि इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि घटना बड़ागांव में हुई है. एक पुरुष एवं एक बच्चा घायल है. यह लोग चोलापुर के रहने वाले हैं. घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में 40 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सर्चिंग अभियान में मिली कामयाबी