ETV Bharat / state

झांसी में युवक का शव मिलने पर भड़के परिजन, आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़-मारपीट, पिटाई से दंपति का हालत नाजुक - DEMOLITION OVER DEATH OF YOUTH

झांसी में खून से सने युवक की लाश को देखते ही परिजनों का फूटा आक्रोश, आरोपी के घर में की तोड़फोड़, दो लोगों को पीटा

ETV Bharat
युवक की मौत पर भड़का परिजनों का आक्रोश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

झांसी: यूपी के झांसी के टहरौली थाना इलाके में रविवार को खून से लथपथ एक युवक का शव सड़क किनारे मिलते ही बवाल मच गया. शरीर पर चोट के निशान देखते ही परिजनों का गुस्सा भड़क गया और कुछ लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने लगे. गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर पहुंचकर तोड़फोड़ और जमकर मारपीट भी की. हमले में घायल पति पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण सामने आएगा. आरोपी के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

दरअसल, झांसी के गुरसराय थाना के बड़ोखर गांव निवासी गोविंद (18) ट्रैक्टर पर मूंगफली लादकर बेचने के लिए निकला था. रविवार सुबह टहरौली के हिलगनी गांव के बाहर उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर उसके परिवार के सदस्य भी पहुंच गए. शव को खून से सना हुआ और चोट के निशान देखकर परिजन भड़क उठे, हत्या का आरोप लगाते हुए उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

युवक की मौत पर बोले एसपी गोपीनाथ सोनी (Video Credit; ETV Bharat)

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की आ गई. लेकिन कुछ देर बाद नाराज परिजन इकट्ठा होकर आरोपियों के गांव बड़ोखर जा पहुंचे. आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. उसके घर में तोड़फोड़ की. जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को इलाज के गुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई.

वहीं पूरी घटना पर एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ग्राम भड़ोखर निवासी 18 साल के युवक का शव थाना टहरौली क्षेत्र में मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की ओर से आवेश में आकर अपने गांव के ही दूसरे पक्ष के घर में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.

लापता युवक का शव बंधी में उतरता मिला

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज के बघुआरी बंधी में पिछले 5 दिन से लापता युवक का शव उतरता हुआ मिला. रविवार सुबह शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बसौली गांव का रिंकू प्रजापति 5 दिनों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया था. लेकिन लापता युवक का पता पुलिस नहीं लगा सकी थी.

परिजनों ने आरोप लगाया कि, रिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई. जबकी एक आरोपी को गिरफ्तार करने पर उसके पास से रिंकू का मोबाइल भी मिला था. जिसके बाद रविवार को उसका शव मिला है.

वहीं एएसपी कालू सिंह ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को रिंकू प्रजापति बघुआरी बंधी पर मछली मारने गया था. जहां दो अन्य लोगों के साथ उसने शराब भी पी थी, इसके बाद से वह लापता चल रहा था. रविवार सुबह उसका शव बघुआरी बंधी में उतराता हुआ मिला, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : साल 2024 में UP से खत्म हो गया माफियाराज, भाजपा विधायक की हत्या कराने वाले मुख्तार का भी अंत

झांसी: यूपी के झांसी के टहरौली थाना इलाके में रविवार को खून से लथपथ एक युवक का शव सड़क किनारे मिलते ही बवाल मच गया. शरीर पर चोट के निशान देखते ही परिजनों का गुस्सा भड़क गया और कुछ लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने लगे. गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर पहुंचकर तोड़फोड़ और जमकर मारपीट भी की. हमले में घायल पति पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण सामने आएगा. आरोपी के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

दरअसल, झांसी के गुरसराय थाना के बड़ोखर गांव निवासी गोविंद (18) ट्रैक्टर पर मूंगफली लादकर बेचने के लिए निकला था. रविवार सुबह टहरौली के हिलगनी गांव के बाहर उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर उसके परिवार के सदस्य भी पहुंच गए. शव को खून से सना हुआ और चोट के निशान देखकर परिजन भड़क उठे, हत्या का आरोप लगाते हुए उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

युवक की मौत पर बोले एसपी गोपीनाथ सोनी (Video Credit; ETV Bharat)

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की आ गई. लेकिन कुछ देर बाद नाराज परिजन इकट्ठा होकर आरोपियों के गांव बड़ोखर जा पहुंचे. आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. उसके घर में तोड़फोड़ की. जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को इलाज के गुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई.

वहीं पूरी घटना पर एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ग्राम भड़ोखर निवासी 18 साल के युवक का शव थाना टहरौली क्षेत्र में मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की ओर से आवेश में आकर अपने गांव के ही दूसरे पक्ष के घर में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.

लापता युवक का शव बंधी में उतरता मिला

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज के बघुआरी बंधी में पिछले 5 दिन से लापता युवक का शव उतरता हुआ मिला. रविवार सुबह शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बसौली गांव का रिंकू प्रजापति 5 दिनों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया था. लेकिन लापता युवक का पता पुलिस नहीं लगा सकी थी.

परिजनों ने आरोप लगाया कि, रिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई. जबकी एक आरोपी को गिरफ्तार करने पर उसके पास से रिंकू का मोबाइल भी मिला था. जिसके बाद रविवार को उसका शव मिला है.

वहीं एएसपी कालू सिंह ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को रिंकू प्रजापति बघुआरी बंधी पर मछली मारने गया था. जहां दो अन्य लोगों के साथ उसने शराब भी पी थी, इसके बाद से वह लापता चल रहा था. रविवार सुबह उसका शव बघुआरी बंधी में उतराता हुआ मिला, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : साल 2024 में UP से खत्म हो गया माफियाराज, भाजपा विधायक की हत्या कराने वाले मुख्तार का भी अंत

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.