ETV Bharat / state

निजी क्लीनिक में नवजात की मौतः डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, लाइसेंस रद्द करने की मांग - Death of newborn

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 12:38 PM IST

Family created uproar at private clinic. कोडरमा में निजी क्लीनिक में नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की. ये पूरी मामला झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र का है.

family created uproar over death of newborn at private clinic in Koderma
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया में पानी टंकी से सटे निजी क्लीनिक में लापरवाही का मामला सामने आया है. 19 अगस्त से इस क्लीनिक में भर्ती एक नवजात बच्ची की बुधवार देर रात मौत के बाद परिजन आक्रोशित हैं. परिजनों का आरोप है कि यहां भर्ती किए जाने के बाद बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल थी और मां का दूध भी पी रही थी. बच्ची की नार्मल स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे घर ले जाने का आग्रह भी किया लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उसे कुछ और समय अस्पताल में भर्ती रखने का निर्देश दिया गया

कोडरमा के निजी क्लीनिक में नवजात की मौत पर हंगामा (ETV Bharat)

बता दें कि 19 अगस्त को झुमरी तिलैया के ही एक अन्य क्लीनिक में नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची का जन्म हुआ था. जन्म के बाद बच्ची को चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर से दिखाने की सलाह दी गई थी, इसके बाद बच्ची के पिता चिगलावर निवासी विकास यादव उक्त क्लीनिक में डॉ. विकास चंद्रा के पास उसे दिखाने पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर विकास चंद्रा ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. दो दिनों तक बच्ची को इसी अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया. इस दौरान बच्ची को लगातार ऑक्सीजन भी दी जी रही थी.

परिजनों का आरोप है कि बुधवार रात 2:30 बजे जब उन्हें अपनी बच्ची के जीवित नहीं होने की सूचना मिली तो चाइल्ड केयर यूनिट में न तो कोई नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर. परिजनों ने आरोप लगाया की डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की मौत हुई है और इसके लिए डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद बच्ची की मौत की सूचना परिजनों को देने से पहले इस अस्पताल के डॉक्टर विकास चंद्र ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद क्लीनिक के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई. अस्पताल की सुरक्षा को लेकर उसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर अस्पताल के डॉक्टर विकास चंद्रा अपनी दलील दे रहे हैं और लापरवाही की बात से इनकार कर रहे हैं. इधर बच्ची के परिजनों ने इलाज के क्रम में बच्ची के पैर में एक घाव का निशान दिखाकर डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में बच्ची के परिजन और पुलिस बल मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

इसे भी पढ़ें- धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- मृत को जिंदा बता परिजनों ने मचाया हंगामा, कोडरमा सदर अस्पताल में की तोड़फोड़ - patient relatives created ruckus

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया में पानी टंकी से सटे निजी क्लीनिक में लापरवाही का मामला सामने आया है. 19 अगस्त से इस क्लीनिक में भर्ती एक नवजात बच्ची की बुधवार देर रात मौत के बाद परिजन आक्रोशित हैं. परिजनों का आरोप है कि यहां भर्ती किए जाने के बाद बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल थी और मां का दूध भी पी रही थी. बच्ची की नार्मल स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे घर ले जाने का आग्रह भी किया लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उसे कुछ और समय अस्पताल में भर्ती रखने का निर्देश दिया गया

कोडरमा के निजी क्लीनिक में नवजात की मौत पर हंगामा (ETV Bharat)

बता दें कि 19 अगस्त को झुमरी तिलैया के ही एक अन्य क्लीनिक में नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची का जन्म हुआ था. जन्म के बाद बच्ची को चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर से दिखाने की सलाह दी गई थी, इसके बाद बच्ची के पिता चिगलावर निवासी विकास यादव उक्त क्लीनिक में डॉ. विकास चंद्रा के पास उसे दिखाने पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर विकास चंद्रा ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. दो दिनों तक बच्ची को इसी अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया. इस दौरान बच्ची को लगातार ऑक्सीजन भी दी जी रही थी.

परिजनों का आरोप है कि बुधवार रात 2:30 बजे जब उन्हें अपनी बच्ची के जीवित नहीं होने की सूचना मिली तो चाइल्ड केयर यूनिट में न तो कोई नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर. परिजनों ने आरोप लगाया की डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की मौत हुई है और इसके लिए डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद बच्ची की मौत की सूचना परिजनों को देने से पहले इस अस्पताल के डॉक्टर विकास चंद्र ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद क्लीनिक के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई. अस्पताल की सुरक्षा को लेकर उसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर अस्पताल के डॉक्टर विकास चंद्रा अपनी दलील दे रहे हैं और लापरवाही की बात से इनकार कर रहे हैं. इधर बच्ची के परिजनों ने इलाज के क्रम में बच्ची के पैर में एक घाव का निशान दिखाकर डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में बच्ची के परिजन और पुलिस बल मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

इसे भी पढ़ें- धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- मृत को जिंदा बता परिजनों ने मचाया हंगामा, कोडरमा सदर अस्पताल में की तोड़फोड़ - patient relatives created ruckus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.