ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं थे डॉक्टर, सर्पदंश पीड़ित बच्चे को इलाज न मिलने से हुई मौत! डीसी ने दिए जांच के आदेश - Child died due to snakebite - CHILD DIED DUE TO SNAKEBITE

Ruckus over death of child due to snakebite. कोडरमा में एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने के कारण सर्पदंश से पीड़ित बच्चे को इलाज नहीं मिलने से मौत हो गयी. जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया. ये पूरा मामला सतगावां का है.

Family created ruckus over death of child due to snakebite in Koderma
कोडरमा में सर्पदंश से बच्चे की मौत पर हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 10:48 PM IST

कोडरमा: जिला में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी है. इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों इसके लिए सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स को ही जिम्मेदार ठहरा हैं, क्योंकि वहां डॉक्टर्स न रहने के कारण बच्चे को इलाज नहीं मिला और सर्पदंश से बच्चे की मौत हो गयी.

सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी शंकर सिंह के नवजात पुत्र रोहित कुमार को गेहुवन सांप ने डंस लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. जिससे बच्चे का सही समय पर इलाज नहीं हो पाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मौत हो गई.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को देख स्वास्थ्यकर्मी सरोज कुमार भी मौके से फरार हो गए. बच्चे के परिजनों ने बताया कि सर्पदंश के बाद वे लोग तुरंत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहां सभी चिकित्सक नदारद दिखे. परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अगर डॉक्टर उपस्थित रहते तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी. इधर बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

वहीं इस घटना की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से की है. जिसके बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज से मामले पर संज्ञान लेने को कहा है. इस मामले को लेकर कोडरमा डीसी के द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच की और स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक रामाशीष चौधरी की लापरवाही पकड़ी. इस जांच टीम में शामिल एसी पूनम कुजूर ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट कोडरमा उपायुक्त को देने की बात कही है.

कोडरमा: जिला में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी है. इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों इसके लिए सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स को ही जिम्मेदार ठहरा हैं, क्योंकि वहां डॉक्टर्स न रहने के कारण बच्चे को इलाज नहीं मिला और सर्पदंश से बच्चे की मौत हो गयी.

सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी शंकर सिंह के नवजात पुत्र रोहित कुमार को गेहुवन सांप ने डंस लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. जिससे बच्चे का सही समय पर इलाज नहीं हो पाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मौत हो गई.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को देख स्वास्थ्यकर्मी सरोज कुमार भी मौके से फरार हो गए. बच्चे के परिजनों ने बताया कि सर्पदंश के बाद वे लोग तुरंत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहां सभी चिकित्सक नदारद दिखे. परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अगर डॉक्टर उपस्थित रहते तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी. इधर बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

वहीं इस घटना की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से की है. जिसके बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज से मामले पर संज्ञान लेने को कहा है. इस मामले को लेकर कोडरमा डीसी के द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच की और स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक रामाशीष चौधरी की लापरवाही पकड़ी. इस जांच टीम में शामिल एसी पूनम कुजूर ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट कोडरमा उपायुक्त को देने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में सर्पदंश से बालक की मौत, तालाब में स्नान करने के दौरान सांप ने डसा - Snakebite In Lohardaga

इसे भी पढ़ें- Giridih News: ससुराल गए युवक की सर्पदंश से मौत, घर में मचा कोहराम

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: बरसात में बढ़ने लगे सर्पदंश के मामले, अंधविश्वास और जागरुकता के अभाव में जा रही लोगों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.