आगरा: पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श में रविवार को पति और पत्नी के विवाद का दो अजब-गजब मामले पहुंचे. एक मामले में पत्नी के कहने पर पति जब नारियल का गोला नहीं लेकर आया तो पत्नी भैया दूज पर मायके चली गई और वहीं पर रह गई. जिससे पति और पत्नी में तलाक की नौबत आ गई है. जबकि, दूसरे मामले में पत्नी और पत्नी के बीच झगड़े की वजह पड़ोसन है. जिससे पति हंस कर बात करता है. दोनों ही मामले में काउंसलर्स ने पति और पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया है.
बता दें कि, आगरा पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन स्थित सभागर में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र लगा. जिसमें रविवार को पति और पत्नी की शिकायत के 120 मामले पहुंचे. जिनकी काउंसलर्स ने काउंसलिंग की. जिससे छह मामलों में पति और पत्नी में सुलह हो गई. दोनों के एक दूसरे के साथ फिर से हंसी और खुशी से रहने को तैयार हो गए. जबकि, तीन में मामलों में समझौता नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की गई है.
पांच साल पहले हुई युवक और युवती की शादी: परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया, कि युवती आगरा के कमला नगर क्षेत्र और पति सादाबाद का है. दोनों की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं. अभी पत्नी मायके में रह रही है. जिससे ही मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है. काउंसलिंग में पत्नी का आरोप है कि, पिछली भाई दूज पर पति से कहा था कि, भाईयों की दूज करनी है. इसलिए, नारियल का गोला ले आएं. मगर, पति ने ऐसा नहीं किया. इसकी वजह से मैं बिना गोला के ही भाईयों की दूज लेकर मायके गई. मगर, तब से ससुराल नहीं गई हूं.
पति ने मानी अपनी गलती: पत्नी का कहना है, कि मैं परिवार की हर जिम्मेदारी निभा रही हूं. मैं, पति के पूरे परिवार की देखभाल करती हूं. उनका खाना पीना बनाने के साथ ही उनकी सेवा भी करती हूं. लेकिन, पति को अपनी जिम्मेदारी की कोई परवाह नहीं है. काउंसलिंग में पति ने कहा, कि उससे गलती हो गई. अब कभी ऐसा नहीं होगा. पत्नी के कहने पर मैं नारियल का गोला लाना भूल गया था. अब ऐसा नहीं होगा. पत्नी की हर पसंद और नापंसद का ध्यान रखूंगा. अब घर चलो.
पति करता है पड़ोसन से हंस कर बात: काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि, एक अन्य मामले में पति और पत्नी के बीच विवाद की वजह पड़ोसन है. जो सुंदर है. काउंसलिंग में पत्नी का आरोप है कि, पति उससे सही से बात नहीं करता है. जबकि, पड़ोसन से हंस हंस कर बात करता है. बात-बात पर घर में पड़ोसन की तारीफ करता है. इतना ही नहीं, चोरी छिपे पड़ोसन से मिलने भी जाता है. मुझसे बात-बात पर झगड़ता है. भरा बुला भी कहता है. मुझे अब इनके साथ नहीं रहता है. काउंसलिंग में पति ने बताया कि, ऐसा कुछ नहीं है. पत्नी गलत आरोप लगा रही है.
अगली तारीख पर बुलाया: काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि, दोनों ही मामले में पति और पत्नी की काउंसलिंग में ऐसा लग रहा है, कि पति और पत्नी में सुलह हो जाएगी. इनके बीच झगड़े की वजह जिद और नासमझी है. इसलिए, उन्हें दोबारा काउंसलिंग के लिए अगली तारीख पर बुलाया है. काउंसलिंग में पति और पत्नी को एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहने की सलाह भी दी गई है.
यह भी पढ़े-हनीमून पर पति ने ऑफर की पत्नी को बीयर-व्हिस्की और बिगड़ गई बात... - family counseling center agra